Begin typing your search...

IND Vs PAK: फॉर्मेट बदला, टीम बदली... लेकिन अंजाम वही! भारत ने अब पाकिस्तान को 2 रन से दी शिकस्त- चमके उथप्पा और बिन्नी

हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मुकाबले में DLS नियम से 2 रन से हरा दिया. भारत ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए, जिसमें उथप्पा ने 11 गेंदों पर 28 रन ठोके. बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी बीच में रुक गई और DLS स्कोर के हिसाब से वह 2 रन पीछे रह गया. इस जीत से भारत पूल-सी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है.

IND Vs PAK: फॉर्मेट बदला, टीम बदली... लेकिन अंजाम वही! भारत ने अब पाकिस्तान को 2 रन से दी शिकस्त- चमके उथप्पा और बिन्नी
X
( Image Source:  x.com/cricweek )

India vs Pakistan, Hong Kong Sixes 2025 Match: हांगकांग सिक्सेस 2025 के टिन क्वॉन्ग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. बारिश से प्रभावित इस पूल-सी मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस (DLS) पद्धति से 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. मुकाबला छोटा जरूर था, लेकिन इसमें तूफानी बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और हाई-वोल्टेज ड्रामा सब कुछ देखने को मिला.

Uthappa की धुआंधार पारी, Karthik का क्लासिक फिनिश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 ओवर में 86/4 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत रॉबिन उथप्पा ने तूफानी अंदाज़ में की. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 28 रन ठोक डाले, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनके बाद भारत चिपली (24 रन, 13 गेंद) ने पारी को संभाला, जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक पहुंचाया.

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में रन गति को थोड़ा रोका, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 86 रन तक पहुंच चुका था, जो बारिश से प्रभावित छोटे मुकाबले में मजबूत माना जा रहा था.

Pakistan की तेज शुरुआत, लेकिन Binny ने पलट दिया खेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने तूफानी शुरुआत की. ओपनर ख्वाजा नफै ने पहले ही ओवर में 18 रन ठोक डाले, जिससे भारत पर दबाव बढ़ गया, लेकिन दूसरे ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार वापसी कराई. उन्होंने माज सादाकत (7 रन) को आउट करते हुए लय तोड़ दी. तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/1 था, और लग रहा था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. नफै (18 रन, 9 गेंद) और अब्दुल समद (16 रन, 6 गेंद) सेट दिख रहे थे... तभी तेज बारिश ने खेल रोक दिया.

बारिश बनी विलेन, DLS से भारत की जीत

बारिश रुकने के बाद कई बार निरीक्षण हुए, लेकिन हालात खेलने लायक नहीं रहे. अंततः अंपायरों ने मुकाबला रद्द कर दिया और DLS पद्धति से स्कोर तय हुआ, जिसमें पाकिस्तान 2 रन पीछे रह गया. इस तरह भारत ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी का 1 विकेट देकर सिर्फ 7 रन देना निर्णायक साबित हुआ, जबकि उथप्पा को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत शीर्ष पर, पाकिस्तान को झटका

इस जीत के साथ भारत पूल-सी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया. टीम के अब 2 अंक हैं. वहीं, पाकिस्तान को एक जीत और एक हार के बाद दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. कुवैत की टीम लगातार दो हार के बाद आखिरी स्थान पर है.

टूर्नामेंट फॉर्मेट

हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट बेहद तेज रफ्तार फॉर्मेट में खेला जा रहा है. हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे से सिंगल राउंड-रॉबिन मुकाबला खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी, जहां से नॉकआउट मैचों के जरिए फाइनलिस्ट तय किए जाएंगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख