Begin typing your search...

कौन हैं वे 2 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, दिनेश कार्तिक ने बताए नाम

दिनेश कार्तिक ने दो खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जिनके बारे में उनको लगता है कि वे आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं.

कौन हैं वे 2 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, दिनेश कार्तिक ने बताए नाम
X
this is test caption
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Sept 2024 8:20 AM

test summary for snippet of story

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं. टीम इंडिया को टी20 के लिए सूर्य कुमार यादव के रूप में नया कप्तान मिल गया है. हालांकि, रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट और वनडे में भारत की अगुवाई करते रहेंगे. इस बीच दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दो ऐसे नामों का जिक्र किया है जो आगे चलकर रोहित शर्मा की जगह पर टेस्ट और वनडे में भारत की कप्तानी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, दिनेश कार्तिक के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी इस लायक भी हैं कि वे तीनों ही फॉर्मेट में देश की अगुवाई कर सके हैं. अच्छी बात यह भी है कि इनके पास कप्तानी करने का अच्छा अनुभव भी है और उनका रिकॉर्ड भी ठीकठाक है.

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया है. दिनेश के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी आगे चलकर तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी कर भी चुके हैं. इसके अलावा, वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी करते आ रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आते हैं.

क्या बोले दिनेश कार्तिक?

हाल ही में एक सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक ने कहा, 'तीनों फॉर्मेट के लिए भावी कप्तान के रूप में दो खिलाड़ियों के नाम सीधे दिमाग में आते हैं. इनमें क्षमता है और ये भविष्य में भारत का नेतृ्त्व कर सकते हैं. एक ऋषभ पंत और दूसरे शुभमन गिल. दोनों ही आईपीएल की टीमों के कप्तान हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ ही उनके पास भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कप्तान बनने का मौका भी है.'

बता दें कि ऋषभ पंत के बारे में पहले भी कई दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है कि वह भारत के कप्तान हो सकते हैं. वह इस रेस में काफी आगे भी चल रहे थे लेकिन एक्सीडेंट के चलते वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए थे और उनकी इस गैरमौजूदगी में अन्य युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा अच्छे से दिखाई है.

अगला लेख