Begin typing your search...

मोहसिन नकवी ने PSL को दुनिया की नंबर 1 लीग बनाने का किया दावा, यूजर्स बोले- एशिया कप की ट्रॉफी कब लौटाओगे, पहले ये बताओ

PSL रोडशो में PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने PSL को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाने का लक्ष्य घोषित किया. उनके दावे पर भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तंज कसा, खासकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर... इस बीच, BCCI और PCB के बीच ICC की दुबई मीटिंग में बातचीत शुरू हुई है, जिसमें दोनों पक्ष ट्रॉफी विवाद के समाधान को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं. ट्रॉफी अभी भी ACC मुख्यालय में सुरक्षित है, लेकिन बोर्डों के बीच संवाद बहाल होने से संबंध सुधार की उम्मीद बढ़ गई है.

मोहसिन नकवी ने PSL को दुनिया की नंबर 1 लीग बनाने का किया दावा,  यूजर्स बोले- एशिया कप की ट्रॉफी कब लौटाओगे, पहले ये बताओ
X
( Image Source:  X/@nibraz88cricket · )

Mohsin Naqvi PSL vision: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के भविष्य को लेकर एक बड़ा और महत्वाकांक्षी खाका पेश किया है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित PSL रोडशो के दौरान नक़वी ने दावा किया कि PSL को दुनिया की नंबर 1 फ्रेंचाइज़ी लीग बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है, और यह लक्ष्य 'अवास्तविक नहीं, बल्कि पूरी तरह संभव' है. पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज राजा इस कार्यक्रम में नक़वी के साथ मंच पर मौजूद थे, जबकि PSL CEO सलमान नसीर ने बातचीत को मॉडरेट किया. इस रोडशो का उद्देश्य PSL को वैश्विक क्रिकेट समुदाय के सामने एक उभरते हुए ब्रांड के रूप में पेश करना था.

नक़वी से जब उनकी दीर्घकालिक रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, “हमारा विज़न साफ है, PSL को दुनिया की टॉप लीग बनाना. वसीम और रमीज जैसे दिग्गज साथ हों तो यह लक्ष्य मुश्किल नहीं है.” लेकिन सोशल मीडिया पर हालात कुछ और ही रहे. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने नक़वी की इस टिप्पणी का खूब मज़ाक उड़ाया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कई यूज़र्स ने एशिया कप फाइनल में हुई विवादित ट्रॉफी प्रेज़ेंटेशन घटना का संदर्भ दिया, जिसमें नकवी ने भारतीय टीम के सामने TROPHY पेश न करने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था. एक यूजर ने कहा- वो सब तो ठीक है, पहले ये बताओ कि ये ट्रॉफी कब लौटाओगे... दूसरे ने कहा- एक सवाल का जवाब दो, पीएसएल का टोटल बजट क्या है... तीसरे ने कहा- हमें हंसाने के लिए धन्यवाद...

टीम इंडिया ने नकवी से सीधे ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

दरअसल, एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया ने नक़वी से सीधे ट्रॉफी लेने से इनकार किया था. इसके बाद नक़वी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली और तब से लेकर अब तक वह ACC मुख्यालय दुबई में सुरक्षित है. इस विवाद को लेकर अब सकारात्मक पहल हो चुकी है. BCCI सचिव देबाजीत सैकिया ने पुष्टि की कि हाल ही में ICC की दुबई मीटिंग के दौरान दोनों बोर्डों के बीच अनौपचारिक और औपचारिक बातचीत शुरू हुई है. उन्होंने कहा, “ICC ने हम दोनों के बीच मीटिंग करवाई. बातचीत बेहद सम्मानजनक और सकारात्मक रही.”

ट्रॉफी विवाद पर अब पिघली बर्फ

सैकिया ने उम्मीद जताई कि विवाद का समाधान जल्द निकल आएगा. उन्होंने कहा, “बर्फ पिघल चुकी है, अब दोनों पक्ष समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

ट्रॉफी अभी भी ACC मुख्यालय में बंद

हालांकि ट्रॉफी अभी भी ACC मुख्यालय में बंद है और नक़वी के आदेश पर उसकी मूवमेंट रोकी गई है. बावजूद इसके, दोनों बोर्ड अब तनाव कम करने और रिश्ते सामान्य करने की दिशा में आगे बढ़ते दिख रहे हैं.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख