IND vs SA 1st T20I Match में इतिहास रच सकते हैं बुमराह, 1 विकेट लेते ही बना देंगे अनोखा रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में शुरू हो रही टी20I सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है. तेज गेंदबाज बुमराह भारत के 100 T20I विकेट क्लब में शामिल होने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे, जिनके तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट होंगे. इसके अलावा वे 18 विकेट और लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं. भारत टेस्ट सीरीज हारने और वनडे सीरीज जीतने के बाद नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी मजबूत करना चाहेगा.
IND vs SA 1st T20I Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज कटक में खेला जाएगा. टेस्ट और वनडे में मिले मिले-जुले नतीजों के बाद अब फोकस पूरी तरह अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी अब तक टी20I सीरीज में अजेय रही है और इस बार टीम इंडिया इस लय को बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सीरीज का पहला मुकाबला जसप्रीत बुमराह के लिए यादगार साबित हो सकता है. दाएं हाथ के दिग्गज पेसर इंडिया के 100 T20I विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. यह उपलब्धि अभी तक केवल अर्शदीप सिंह (105 विकेट) के नाम है. 99 विकेटों के साथ बुमराह का 18.11 का औसत उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावी टी20 गेंदबाजों में शुमार करता है. सबसे बड़ी बात बुमराह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100+ विकेट झटके हैं.
500 इंटरनेशनल विकेट: ऑल-टाइम एलीट क्लब भी नजदीक
बुमराह सिर्फ टी20 नहीं, बल्कि कुल इंटरनेशनल रिकॉर्ड बुक में भी धमाका करने की स्थिति में हैं. वह अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 221 मैचों में 482 विकेट ले चुके हैं. यानी सिर्फ 18 विकेट लेते ही वह 500 इंटरनेशनल विकेट वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन जाएंगे. इस दौरान बुमराह ने 13 बार चार विकेट और 18 बार पांच विकेट का कारनामा किया है, और उनका 6/19 का स्पेल अब भी करियर बेस्ट है.
टीम इंडिया स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर.
भारत जहां टी20 वर्ल्ड कप की ओर अपनी तैयारी मजबूत करना चाहता है, वहीं जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच व्यक्तिगत माइलस्टोन्स का एक बड़ा अवसर है. टीम रणनीति, फॉर्म, नए कॉम्बिनेशन और रिकॉर्ड्स... इन सबको मिलाकर यह सीरीज ओपनर हाई-स्टेक्स मुकाबला बनने जा रही है.





