ASIA CUP 2025 : पिच सेट, क्रिकेटर भी रेडी, 10 सवाल- 10 जवाब – क्या आप हैं तैयार?
एशिया कप 2025 का 17वां संस्करण 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, जिसमें अबु धाबी और दुबई के मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में होगा और आठ टीमों - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग - की भागीदारी रहेगी. फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का सामना 14 सितंबर को होगा.

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के 17वें संस्करण की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबु धाबी और दुबई में इसके सभी मैच खेले जाएंगे. यूएई के समय के अनुसार मैच शाम 6.30 बजे शुरू होंगे. वहीं डबल हेडर, यानी जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन पहला मुक़ाबला शाम 4 बजे तो दूसरा शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. आपको बता दें कि इंडियन स्टैंडर्ड टाइम यानी भारतीय समयानुसार ये मैच शाम साढ़े पांच बचे और रात आठ बजे शुरू होंगे.
चलिए आपको बताते हैं उन 10 सवालों के जवाब जो मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में हर क्रिकेट फ़ैन को पता होने चाहिए. एशिया कप का आयोजन यूएई में क्यों हो रहा है? एशिया कप कब शुरू हुआ था? क्या है इसका इतिहास? एशिया कप कभी टी20 तो कभी वनडे फ़ॉर्मेट में क्यों खेला जाता है? एशिया कप की वर्तमान चैंपियन टीम कौन है? किसके नाम है सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड? इस बार एशिया कप में कौन-कौन सी टीमें खेल रही हैं? कुछ सालों से नेपाल भी शानदार खेल रहा है पर वो इस टूर्नामेंट में क्यों नहीं है? एशिया कप 2025 का फ़ाइनल कब खेला जाएगा? भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से कब भिड़ेंगे? और कौन है सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़, गेंदबाज़ों में सबसे आगे कौन?
सवाल 1: एशिया कप का आयोजन यूएई में क्यों हो रहा है?
इस बार एशिया कप का मेज़बान भारत था लेकिन पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों की वजह से फ़िलहाल ये टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेल रही हैं. इन दोनों के बीच मैच किसी तटस्थ देश में खेले जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे इन दोनों टीमों के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का मुक़ाबला भी यूएई में खेला गया था. तो इस बार भारत के आयोजक की भूमिका में भी रहते हुए भी सभी मैच यूएई में ही खेले जाएंगे.
सवाल 2: एशिया कप कब शुरू हुआ था? क्या है इसका इतिहास?
पहला एशिया कप 1984 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था. पहले वनडे वर्ल्ड कप के ठीक नौ साल बाद आयोजित यह टूर्नामेंट तब से वनडे फ़ॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए रुक-रुक कर आयोजित किया जाता है. 1986 में श्रीलंका के साथ तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों की वजह से भारत ने वहां आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया तो 1990-91 में पाकिस्तान ने इसी वजह से भारत के आयोजन में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का बहिष्कार किया. इसी वजह से 1993 में इस टूर्नामेंट का आयोजन ही नहीं हो सका. साल 2009 में एशियाई क्रिकेट संघ ने घोषणा की कि 2009 से यह टूर्नामेंट हर दो सालों पर आयोजित किया जाएगा. फ़िर कोविड महामारी की वजह से आई रुकावट को छोड़ कर एशिया कप हर दो साल के अंतर पर खेला जाने लगा.
सवाल 3: एशिया कप कभी टी20 तो कभी वनडे फ़ॉर्मेट में क्यों खेला जाता है?
एशिया कप टूर्नामेंट के फ़ॉर्मेट में सबसे बड़ा बदलाव साल 2016 में आया. तब यह फ़ैसला लिया गया कि इसमें और भी एसोसिएट देश शामिल हो सकें इसलिए इसे आगामी वर्ल्ड कप के फ़ॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए वनडे और टी20 के फ़ॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद से यह एक बार टी20 फ़ॉर्मेट में तो दूसरी बार वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है. 2023 में इसे वनडे फ़ॉर्मेट में आयोजित किया गया था, तो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार यह टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है.
सवाल 4: एशिया कप की वर्तमान चैंपियन टीम कौन है?
एशिया कप का वर्तमान चैंपियन भारत है. 2023 में एशिया कप वनडे फ़ॉर्मेट में खेला गया था. फ़ाइनल मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम के छह विकेट झटक कर उसे केवल 50 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. भारत ने केवल 6.1 ओवरों में जीत हासिल कर आठवीं बार एशिया कप पर अपना क़ब्ज़ा जमाया था.
सवाल 5: किसके नाम है सबसे अधिक एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड?
टीम इंडिया ही एशिया कप टूर्नामेंट को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम है. वहीं छह बार एशिया कप विजेता बन कर श्रीलंका दूसरे पायदान पर तो पाकिस्तान की टीम केवल दो बार ही एशिया कप जीत सकी है. हालांकि आपको यह भी बता दें कि जब से यह टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट खेला जा रहा है, भारत कभी भी इस फ़ॉर्मेट का चैंपियन नहीं बन सका है. 2016 के टी20 एशिया कप का विजेता बांग्लादेश था तो 2022 में इसे पाकिस्तान ने जीता था.
सवाल 6: इस बार एशिया कप में कौन-कौन सी टीमें खेल रही हैं?
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले भी इस टूर्नामेंट में खेलती रही हैं. पर यह पहली बार है जब एशिया कप में एशिया के आठ टीमें भाग ले रही हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमों ने इसमें सीधे क्वालिफ़ाई किया है. और उनके साथ इस बार एशिया में एसोसिएट देशों के सबसे बड़े टूर्नामेंट एसीसी मेन्स प्रीमियर कप की टॉप तीन टीमें - यूएई, ओमान और हांगकांग - भी इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
सवाल 7: कुछ सालों से नेपाल भी शानदार खेल रहा है पर वो इस टूर्नामेंट में क्यों नहीं है?
2024 के एसीसी प्रीमियर कप में अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रहने वाली नेपाल की टीम सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में यूएई से हार गई और फ़िर तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ मैच में भी हांगकांग से उसे अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा. तो हांगकांग एशिया कप के लिए क्वालीफ़ाई कर गया और हाल के वर्षों में क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के वाबजूद नेपाल को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर ही रहना पड़ा. आपको बता दें कि एसीसी प्रीमियर कप की टॉप-3 टीमें ही एशिया कप के लिए क्वालिफ़ाई करती हैं.
सवाल 8: एशिया कप 2025 का फ़ाइनल कब खेला जाएगा?
टूर्नामेंट की आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 'ए' में भारत के साथ पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को रखा गया है. वहीं ग्रुप 'बी' में अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के साथ साथ बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं. ग्रुप की सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेंगी. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फ़ोर राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी, जहां फ़िर सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी. सुपर फ़ोर की टॉप-2 टीमें फ़ाइनल में पहुंचेंगी. एशिया कप का फ़ाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.
सवाल 9: भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से कब भिड़ेंगे?
यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख़ रिश्तों के बीच इन दोनों टीमों के आपस में खेलने को लेकर अनिश्चितताएं थीं, लेकिन हाल ही भारत सरकार ने अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए बताया कि द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत, पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा लेकिन एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बहुराष्ट्रीय आयोजनों में वो पाकिस्तान के साथ खेलेगा. इसके बाद अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों को एक लंबे अरसे के बाद 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला देखने को मिलेगा. अगर दोनों टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर गईं तो ये टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से खेलेंगी. और फ़िर अगर ये टीमें प्लेऑफ़ में टॉप-2 में रहीं तो फ़ाइनल मुक़ाबला भी इन दोनों के बीच होना संभव है. हालांकि आपको ये बता दें कि ये दोनों टीमें एशिया कप टूर्नामेंट के फ़ाइनल में इससे पहले कभी नहीं भिड़ी हैं.
सवाल 10: कौन है सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़, गेंदबाज़ों में सबसे आगे कौन?
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या सबसे अधिक छह शतकों के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 1220 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. तो गेंदबाज़ों में 33 विकेटों के साथ श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा के नाम सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन 183 रनों की पारी के साथ विराट कोहली सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बैटर हैं. तो 28 छक्कों के साथ रोहित शर्मा सिक्सर किंग हैं. और सबसे अधिक 14 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम कर रखा है.