Begin typing your search...

जल रहा बांग्लादेश, लेकिन वजह शेख हसीना नहीं! CRPF के पूर्व IG का बड़ा खुलासा, बोले- भारत की खामोशी कमजोरी नहीं, रणनीति है

X
Interview | KK Sharma | Bangladesh Crisis | Silent India Strategy | China-Pakistan Angle

बांग्लादेश में जारी हिंसा, अराजकता और भारत-विरोधी माहौल को लेकर एक बड़ा और तीखा विश्लेषण सामने आया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व महानिरीक्षक और कोबरा कमांडो फोर्स के पूर्व प्रमुख के. के. शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश में भड़क रही आग की असली वजह शेख हसीना का भारत आना नहीं है. उन्होंने चेताया कि बांग्लादेश जब तक अपनी बर्बादी की जड़ को समझेगा, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी. पूर्व आईजी के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में भारत की चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि रणनीतिक मजबूरी और दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है. चीन, पाकिस्तान और कुछ इस्लामिक देशों की बेचैनी इस बात का संकेत है कि आने वाले महीनों में क्षेत्रीय संतुलन भारत के पक्ष में जाता दिखेगा. यह बातें उन्होंने स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इनवेस्टीगेशन) संजीव चौहान से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहीं.