एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक! पंड्या-नवाज़, सूर्यकुमार-हारिस, गिल और अबरार की राइवलरी बढ़ाएगी रोमांच, अब फ़िर उठेगा बवंडर!
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं, जिससे क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नवाज़ से लेकर शुभमन गिल और अबरार अहमद जैसे खिलाड़ियों के बीच पहले की टकरारें रोमांच को बढ़ा रही हैं. सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ़ की भिड़ंत भी देखने लायक होगी. अभिषेक शर्मा और सूफ़ियान मुक़ीम की पुरानी जंग माहौल को और गर्माएगी. यह मुकाबला खेल से ज्यादा जुनून, चुनौती और प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बनेगा.

ASIA CUP 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान पिछली बार की तरह एक ही ग्रुप में हैं. तो इसके तमाम चाहने वालों और आर्थिक फ़ायदे से जुड़े हर शख़्स को पता है कि इन दोनों टीमों के बीच कम से कम एक मैच तो होना ही है... और अगर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से आगे गईं तो दोबारा भी भिड़ेंगी और फ़ाइनल में पहुंच गईं तब तो रोमांच अपने चरम पर होगा. हार के डर और जीत के जश्न के बीच दोनों टीमों की मैदान पर रोमांचक टक्कर को देखने के लिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फ़ैन्स आंखें टिकाए और अपनी सांसें थामे बैठे हैं.
क्रिकेट के मैदान पर जब दोनों टीमें भिड़ती हैं पलड़ा कभी एक का दो कभी दूसरे का हावी होता है. नतीजा चाहे जो भी हो, इन दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले में रोमांच अपने चरम पर होता है और सबसे अधिक इन टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर आंखे तरेरने और जुनून ही हद पार करने की स्थिति पैदा होती है.
इस बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें, दोनों देशों के बीच चार दिन की लड़ाई के सिर्फ़ चार महीने बाद आपस में भिड़ रही हैं. ऐसे में माहौल पहले से ही तनाव भरा बना हुआ है. हालांकि मैदान पर दोनों टीमों के बीच हाल के वर्षों में ज़्यादा तनातनी देखने को नहीं मिली... पर इस बार हालात कुछ अलग हो सकते हैं. और हाल के दिनों में इन टीमों के नए खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुई तकरार इसमें चिंगारी का काम कर सकती हैं. तो चलिए इन दोनों टीमों के मौजूदा खिलाड़ियों बीच पहले हुई ऐसी ही कुछ राइवलरी के मज़ेदार वाकये को टटोलते हैं...
हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नवाज़
दोनों टीमों के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नवाज़ पहले भी कई बार एक दूसरे से टकरा चुके हैं. वैसे तो मैदान पर दोनों के बीच जुबानी जंग नहीं हुई है, पर गेंद और बल्ले से दोनों का एक दूसरे के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त टकराव हो चुका है. इसकी शुरुआत 2022 के एशिया कप से हुई थी. तब हार्दिक ने मैच के दौरान नवाज़ की गेंद पर दनदनाता छक्का जमा कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. फ़िर उसी टूर्नामेंट में जब दोनों टीमें सुपर-फ़ोर में सामने थीं, तब मोहम्मद नवाज ने हार्दिक की गेंदों पर छक्के-चौके बरसा कर पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. फिर 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों आमने-सामने थे. वहां नवाज़ ने पहले हार्दिक के ओवर में 2 चौके लगाए फ़िर उसी ओवर में हार्दिक ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. जब हार्दिक बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने नवाज़ के एक ही ओवर में 2 छक्के जमा दिए. लेकिन अंतिम ओवर में नवाज की पहली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए. इस बार जब दोनों फ़िर आमने-सामने होंगे, तब बल्ले और गेंद का ये मुक़ाबला देखना बेहद दिलचस्प होगा.
अभिषेक शर्मा और सूफ़ियान मुक़ीम
छक्कों की बरसात करने वाले टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के युवा स्पिनर सूफ़ियान मुक़ीम पहली बार सीनियर लेवल पर आमने-सामने होंगे. पर 2024 के एमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले के दौरान इन दोनों के बीच ऐसा टकराव हुआ था कि उसे रोकने के लिए अंपायर को सामने आना पड़ा. तब अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त धुनाई की थी. और सूफ़ियान मुक़ीम ने अभिषेक को आउट किया था. अभिषेक को आउट करने के बाद मुक़ीम ने अपनी उंगली से कुछ इशारा करते हुए अभिषेक को अपशब्द कहे. इस पर अभिषेक ने पलटवार किया. दोनों के बीच टकराव बढ़ता इससे पहले ही अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया. तो एक बार फ़िर जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो उस माहौल पर सबकी निगाहें टिकी होंगीं.
शुभमन गिल और अबरार अहमद
टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद के तेवर पर भी सबकी नज़र रहेगी. दरअसल इसी साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान अबरार ने गिल को बोल्ड करने के बाद अपनी आंखे तरेरते हुए, आक्रामक इशारा करके गिल को पवेलियन लौटने के लिए कहा था. तब ख़ूब बवाल मचा था लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने तब अबरार को फ़टकार भी लगाई थी. गिल ने तब तो कुछ नहीं कहा था लेकिन पाकिस्तान के साथ आने वाले मुक़ाबले में उस वाकये का जवाब गिल अपने बल्ले से ज़रूर देना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ़
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अब तक नहीं चला है. 360 डिग्री सूर्या ने अब तक पांच मैचों में केवल 64 रन ही बनाए हैं. तो इसकी एक वजह पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ भी रहे हैं. उन्होंने सूर्या को दो बार अपना शिकार बनाया है. 2022 के वर्ल्ड कप में रऊफ़ ने सूर्या का विकेट चटकाने के बाद उसे अलग अंदाज़ में सेलिब्रेट किया था. तब रऊफ़ बहुत गुस्से में अपना हाथ मैदान पर पटकने लगे थे. हालांकि सूर्या ने तब कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इस बार जब दोनों एक बार फ़िर आमने सामने होंगे तो सूर्या अपने बल्ले से उसका क्या जवाब देंगे, ये देखना बहुत रोमांचक हो सकता है.
तो पिच सेट है, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी तैयार हैं. जोश, जुनून और रोमांच से भरे इस मुक़ाबले के लिए क्या आप तैयार हैं?