Hardik Pandya ने पहनी एशिया कप की प्राइज मनी से भी महंगी घड़ी, जानें 30 ग्राम वजनी Watch की कीमत और खासियत
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 की प्रैक्टिस के दौरान लग्जरी घड़ी Richard Mille RM 27-04 पहने नजर आए. इसका खास TitaCarb केस और सिर्फ 30 ग्राम वजन , हल्का होते हुए भी ये 12,000 G तक के झटकों को झेल सकती है. इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है, जो एशिया कप की पुरस्कार राशि 2.6 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है.

Hardik Pandya: टीम इंडिया के चमकते ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 की तैयारी में हैं. मैच की प्रैक्टिस के दौरान उनकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह लग्जरी घड़ी Richard Mille RM 27-04 पहने नजर आए, अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही हैं. फैंस पांड्या की घड़ी के बारे में गूगल पर सर्च करने लगे हैं कि इसमें क्या खास है.
हार्दिक पांड्या की घड़ी फैंस का ध्यान खींच रही है. हार्दिक हमेशा अपने फैशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. यह सिर्फ दुनिया भर में 50 ही बताई जा रही है. आज हम आपको उनकी इस लेटेस्ट वॉच कलेक्शन के बारे में बताएंगे.
Richard Mille RM 27-04 में क्या है खास?
हार्दिक की नई घड़ी Richard Mille RM 27-04 को टेनिस लीजेंड Rafael Nadal के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है. इसका खास TitaCarb केस और सिर्फ 30 ग्राम वजन , हल्का होते हुए भी ये 12,000 G तक के झटकों को झेल सकती है, जो कि टॉवर की तरह सटीक और टिकाऊ है. इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है, जो एशिया कप की पुरस्कार राशि 2.6 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है, यानी यह घड़ी टूर्नामेंट की कुल राशि का लगभग आठ गुना महंगी है.
घड़ी की खासियत?
हार्दिक इस तरह की हाई-एंड टाइमपीस पहनने में नए नहीं हैं. पहले भी वह प्रसिद्ध Richard Mille RM 27-02 पहन चुके हैं, जिसकी क़ीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जाती है. हार्दिक ने Richard Mille RM 27-04 पहनकर न केवल क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, बल्कि इस घड़ी ने एक नया वॉच स्टेटमेंट तय कर दिया. जहां लक्ज़री और क्रिकेट का संगम बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में दिखा.
यह घड़ी खासतौर से टेनिस के महान खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए डिजाइन की गई थी. इसकी खासियत यह है कि स्ट्रैप समेत इसका कुल वजन केवल 30 ग्राम है, लगभग ए4 के छह शीट्स जितना हल्का. यह Richard Mille का एक रिकॉर्ड है, जिससे इसकी मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है. Richard Mille RM 27-04 में एक ऐसा mesh है जो सिर्फ एक ही स्टील केबल से बुना गया है. केवल 0.27 mm मोटा और इस केबल को ग्रेड 5 टाइटेनियम वाले बेज़ल से होकर 38 गुना गुंथकर पीछे की ओर फिक्स्ड जगह तक बांधा गया है. इस बुने हुए नेटवर्क की सतह कुल 855 वर्ग मिलीमीटर है, जो पूरे कैलिबर को संभालने का आधार बनता है.