Begin typing your search...

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का किया एलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी; क्या भारत को टक्कर दे पाएंगे 'युवा' खिलाड़ी?

Pakistan ने UAE में होने वाले Asia Cup 2025 T20 और उससे पहले Sharjah में होने वाली Tri-Series के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. टीम में Babar Azam और Mohammad Rizwan को आराम दिया गया है, जबकि Salman Ali Agha कप्तान होंगे और Shaheen Shah Afridi गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है और selectors का लक्ष्य नई प्रतिभाओं को अवसर देना है. पाकिस्तान का समूह भारत, UAE और ओमान के साथ Group A में है.

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का किया एलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी;  क्या भारत को टक्कर दे पाएंगे युवा खिलाड़ी?
X
( Image Source:  ANI )

Pakistan Asia Cup 2025 Squad Announcement: पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आगामी Asia Cup T20 और उससे पहले शारजाह में होने वाली Tri-Series के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. हेड कोच Mike Hesson ने इस टीम को 'उच्च प्रतिस्पर्धी' बताते हुए कहा कि यह युवा और अनुभवियों का बेहतरीन मिश्रण है.

चौंकाने वाली बात यह है कि टीम से दो स्टार खिलाड़ियों, Babar Azam और Mohammad Rizwan, को बाहर रखा गया है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में T20I में खेला था. Hesson ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय टीम के प्लेयर पूल को बढ़ाने और नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने की रणनीति का हिस्सा है.

“हमने एक मजबूत टीम बनाई है”

Hesson ने X पर लिखा, “हमने हालिया T20I सीरीज के बाद एक मजबूत टीम बनाई है. कुछ नए चेहरे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ कदम बढ़ा रहे हैं. UAE की परिस्थितियों के अनुसार पांच तेज गेंदबाज और दो अटैकिंग mystery स्पिनर भी टीम में हैं। बैटिंग में गहराई, फील्डिंग में सुधार और गेंदबाजों के साथ एक संतुलित टीम तैयार की गई है.”

29 अगस्त से 7 सितंबर तक होगी Tri-Nation Series

Pakistan की शुरुआत Tri-Nation Series से होगी, जिसमें Afghanistan और UAE के खिलाफ 29 अगस्त से 7 सितंबर तक मुकाबले होंगे, उसके बाद 9 सितंबर से Asia Cup शुरू होगा. टीम की कप्तानी Salman Ali Agha करेंगे, जबकि Shaheen Shah Afridi, Mohammad Wasim और Salman Mirza गेंदबाजी में प्रमुख होंगे.

चीफ सेलेक्टर Aaqib Javed ने कहा, “यह टीम India को हराने की क्षमता रखती है. चाहे आपको पसंद हो या नहीं, India vs Pakistan क्रिकेट की सबसे बड़ी भिड़ंत है और हर खिलाड़ी इसे जानता है.”

'Babar Azam को लंबी अवधि की योजनाओं में रखा गया है'

Hesson ने यह भी कहा कि Babar Azam को लंबी अवधि की योजनाओं में रखा गया है, लेकिन उन्हें स्पिन और T20 में स्ट्राइक रेट सुधारने पर ध्यान देना होगा. Asia Cup में Pakistan, Group A में India, UAE और Oman के साथ हैं. टूर्नामेंट का समापन 28 सितंबर को होगा.

पाकिस्तान का एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड

फखर जमान, सैम अयूब, शाहिबजादा फरहान, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस. सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत. खुशदिल शाह. शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हरिश रऊफ, सुफियान मोकिम, सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर. अबरार अहमद.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख