कोहली लीजेंड और रोल मॉडल, धोनी से भी उनकी... विराट से बाबर आजम की तुलना करने पर पाक मीडिया पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से कर अभियान चलाए गए, लेकिन अब उनकी फॉर्म खराब होने पर तुलना से बचा जा रहा है. शहजाद ने कोहली को इस पीढ़ी का लीजेंड और रोल मॉडल बताया, जिसे किसी से भी, यहां तक कि एमएस धोनी से भी, बल्लेबाजी और एथलीट के रूप में तुलना नहीं की जा सकती. बाबर अगस्त 2023 से इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं बना पाए हैं और हालिया वेस्ट इंडीज ODI सीरीज में भी फ्लॉप रहे, जिससे उनकी ODI टीम में जगह पर भी खतरा है.

Virat Kohli vs Babar Azam debate: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान मीडिया पर बाबर आज़म की तुलना भारतीय दिग्गज विराट कोहली से करने को लेकर जमकर निशाना साधा. बाबर, जो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हैं, लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगस्त 2023 में एशिया कप के दौरान नेपाल के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं बनाई है.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ में भी बाबर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए. इसमें दो बार सिंगल डिजिट स्कोर और एक बार तीन गेंदों पर डक शामिल है.
'विराट कोहली की तुलना दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से नहीं की जा सकती'
कोहली के बड़े प्रशंसक शहजाद ने कहा कि जब बाबर का प्रदर्शन अच्छा था, तब मीडिया लगातार उनकी तुलना विराट से कर रही थी, लेकिन अब फॉर्म गिरते ही यही मीडिया कह रही है कि खिलाड़ियों की तुलना नहीं करनी चाहिए. शहजाद के मुताबिक, विराट कोहली की तुलना दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से नहीं की जा सकती. वह इस पीढ़ी के लीजेंड और रोल मॉडल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बाबर ने छोड़ी कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद बाबर ने व्हाइट-बॉल कप्तानी खो दी. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले USA जैसी गैर-टेस्ट टीम से हार झेली और फिर भारत से भी शिकस्त पाई. इसके बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया और अब ODI टीम में भी उनकी जगह खतरे में है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए और पाकिस्तान सीरीज़ हार गया.
शहजाद ने आगे कहा, "विराट कोहली की तुलना यहां तक कि एमएस धोनी से भी नहीं की जा सकती. धोनी एक महान कप्तान थे, लेकिन बैटर, क्रिकेटर और एथलीट के तौर पर कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. खिलाड़ियों की आपस में तुलना करना गलत है, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है, जैसा कि हम आज बाबर पर देख रहे हैं."