Begin typing your search...

सबकी सांसें थम गई थीं... T20 World Cup 2024 Final में सूर्यकुमार यादव के कैच पर क्या बोले रोहित शर्मा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल के निर्णायक पल और टीम की रणनीति को याद किया. उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव द्वारा डेविड मिलर का कैच पकड़ना 'मैच का टर्निंग पॉइंट' था, जिसे लेकर स्टेडियम में सांसें थम गई थीं. यह जीत कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी यादगार समापन बनी, जिन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा देने का विचार किया था लेकिन टीम के कहने पर रुके.

सबकी सांसें थम गई थीं... T20 World Cup 2024 Final में सूर्यकुमार यादव के कैच पर क्या बोले रोहित शर्मा?
X
( Image Source:  BCCI )

Rohit Sharma on T20 World Cup 2024: भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल और सेमीफाइनल के अहम पलों को याद करते हुए कई भावुक और रणनीतिक बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि कैसे सूर्यकुमार यादव का डेविड मिलर का कैच बारबाडोस में खेले गए फाइनल का निर्णायक मोड़ बन गया.

"सबकी सांसें थम गई थीं"

JioHotstar से बातचीत में रोहित ने बताया, “मैं लॉन्ग-ऑन पर खड़ा था और सूर्या लॉन्ग-ऑफ पर... मिलर ने गेंद हवा में उछाली और ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्का जाएगी, लेकिन सूर्या ने हवा में उड़ते हुए जो कैच पकड़ा, वो चमत्कारी था. उस वक्त हवा की दिशा भी शायद हमारे पक्ष में थी, जिससे गेंद थोड़ी खिंच गई. कैच लेने के बाद भी सभी सांस रोककर खड़े थे कि कहीं उन्होंने बाउंड्री टच तो नहीं की.”

रोहित ने कहा, "मैं उनके पास खड़ा था जब थर्ड अंपायर जांच कर रहे थे. सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है मैंने कैच पकड़ लिया.’ कैमरे की ज़ूम जांच में साफ हुआ कि रस्सी हिली नहीं थी, जो आमतौर पर छूने पर हिलती है. फिर भी जब तक स्क्रीन पर 'OUT' नहीं आता, दिल धड़कता ही रहता है.”

राहुल द्रविड़ का साथ बन गया यादगार

कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन टीम ने उन्हें मनाया. हमने कहा- एक और मौका लीजिए, सिर्फ छह महीने हैं और आज मुझे खुशी है कि उन्होंने वो फैसला लिया.

2007 से शुरू हुई मेरी पहचान, 2024 में मुकम्मल हुई

रोहित ने कहा कि यह जीत उनके लिए निजी रूप से भी बेहद खास रही. मेरी पहचान एक खिलाड़ी के तौर पर 2007 के T20 वर्ल्ड कप से शुरू हुई थी... और अब 2024 में उसी फॉर्मेट में कप उठाना, वो भी कप्तान के तौर पर, यह एक पूरा चक्र पूरा होने जैसा है.

"2022 से 2024: बदले माइंडसेट और रणनीति"

सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने की रणनीति पर रोहित ने बताया, “2022 की हार हमारे दिमाग में थी. हमने उससे सीख ली, अपनी सोच बदली, तैयारी बदली और अहम पलों को बेहतर तरीके से संभालना सीखा.” उन्होंने कहा, “इस बार पूरा विश्वास था. खिलाड़ी फॉर्म में थे, योजना साफ थी और टीम एकजुट थी. खासकर पावरप्ले में विकेट लेना सबसे अहम था. बटलर और साल्ट दोनों खतरनाक हैं, लेकिन बटलर हमारे खिलाफ ज्यादा अनुभव रखते हैं, इसलिए उन्हें जल्दी आउट करना जरूरी था.”

स्पिनर्स ने दिखाया कमाल

बटलर तीसरे ओवर में और साल्ट अगले में आउट हुए. उसके बाद भारत ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगाया, जिन्होंने धीमी पिच पर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की.

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में इतिहास रचते हुए 29 जून को T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक सोच और टीम के साथ भावनात्मक जुड़ाव ने इस जीत को खास बना दिया. यह एक ऐसा पल है, जिसे भारतीय क्रिकेट हमेशा याद रखेगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख