RR से अलग होंगे Rahul Dravid, IPL 2026 से पहले खत्म होगा सफर; फ्रेंचाइजी ने इमोशनल मैसेज लिखते हुए कहा- Thank You
राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि हेड कोच राहुल द्रविड आईपीएल 2026 से पहले अपना कार्यकाल पूरा कर टीम से अलग हो जाएंगे. द्रविड का फ्रेंचाइज़ी से जुड़ाव 2011 में बतौर खिलाड़ी और कप्तान से शुरू हुआ था. 2013 तक उन्होंने टीम की कमान संभाली और बाद में 2014-15 में मेंटर की भूमिका निभाई. 2025 में एक बार फिर हेड कोच बनकर उन्होंने टीम की रणनीति पर गहरा प्रभाव डाला. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में द्रविड को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका नेतृत्व और मूल्यों ने फ्रेंचाइज़ी को नई पहचान दी है.
Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) ने शनिवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे. यह ऐलान RR और द्रविड़ के बीच एक लंबे और अहम रिश्ते के अंत का संकेत है, जो एक दशक से भी अधिक समय से चला आ रहा है.
राहुल द्रविड़ 2011 में Royal Challengers Bangalore से जुड़ने के बाद पहली बार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. 2011 से 2013 तक उन्होंने टीम की कप्तानी की और एक ऐसी टीम को स्थिरता व मार्गदर्शन दिया जिसे अक्सर IPL की 'अंडरडॉग' टीम कहा जाता था. इसके बाद 2014 और 2015 में उन्होंने फ्रेंचाइज़ी के मेंटर की भूमिका निभाई, जहां उनकी शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच ने खिलाड़ियों को गहराई से प्रभावित किया.
IPL 2025 से पहले Rajasthan Royals के हेड कोच बने द्रविड़
कई साल बाद द्रविड़ Royals में बड़े रोल के साथ लौटे. 2023 ODI वर्ल्ड कप और 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत की कोचिंग करने के बाद, वे IPL 2025 से पहले Rajasthan Royals के हेड कोच बने. उनकी वापसी को 'फुल-सर्कल मोमेंट' कहा गया, और उनकी कोचिंग टीम की उस सोच का हिस्सा रही जिसमें युवा भारतीय प्रतिभाओं को अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों के साथ संतुलित किया गया.
Rajasthan Royals ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
Rajasthan Royals ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा, "राहुल कई वर्षों से Royals की यात्रा के केंद्र में रहे हैं. उनके नेतृत्व ने एक पूरी पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रभावित किया, टीम में गहरे मूल्य स्थापित किए और फ्रेंचाइज़ी की संस्कृति पर स्थायी छाप छोड़ी. संरचनात्मक समीक्षा के हिस्से के रूप में उन्हें एक बड़ा रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे न लेने का फैसला किया. Rajasthan Royals, इसके खिलाड़ी और दुनियाभर के लाखों प्रशंसक राहुल को उनके शानदार योगदान के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं."
राहुल द्रविड़ का यह विदाई सिर्फ एक अध्याय का अंत नहीं है, बल्कि एक ऐसी विरासत है जो सम्मान, दृढ़ता और ईमानदारी पर आधारित है, जो आने वाले वर्षों तक Rajasthan Royals को परिभाषित करती रहेगी.





