Begin typing your search...

4 जून ने हमारा दिल तोड़ दिया...बेंगलुरु भगदड़ के तीन महीने बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, Fans के नाम लिखा भावुक संदेश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने करीब तीन महीने बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे पर अपनी चुप्पी तोड़ी. इस घटना में 11 लोगों की मौत और 75 घायल हुए थे. आरसीबी ने अपने संदेश में कहा कि उनकी चुप्पी ग़ैरहाज़िरी नहीं बल्कि ग़म की वजह से थी और इसी से ‘RCB Cares’ पहल की शुरुआत हुई. हादसे के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त घोषित किया गया और महाराजा टी20 टूर्नामेंट को अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया.

4 जून ने हमारा दिल तोड़ दिया...बेंगलुरु भगदड़ के तीन महीने बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, Fans के नाम लिखा भावुक संदेश
X
( Image Source:  ANI )

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगभग तीन महीने बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जून में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दर्दनाक भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ी. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और करीब 75 लोग घायल हुए थे. उस समय RCB अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच चुकी थी, लेकिन जश्न मातम में बदल गया.

अपने पोस्ट में फ्रेंचाइज़ी ने लिखा कि 4 जून का दिन उनकी ज़िंदगी का सबसे दुखद दिन था और उनकी खामोशी ‘अनुपस्थिति’ नहीं बल्कि ‘शोक’ का प्रतीक थी. टीम ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सुना, सीखा और अब एक नए प्लेटफ़ॉर्म ‘RCB Cares’ की शुरुआत की है, जो फैंस के लिए समर्पित है. RCB ने संदेश दिया,“हम वापस लौटे हैं, जश्न मनाने नहीं, बल्कि देखभाल और साथ खड़े होने के लिए.”



हादसे का असर और स्टेडियम की साख पर धब्बा

इस त्रासदी ने न सिर्फ कई जिंदगियां छीन लीं, बल्कि बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की साख को भी गहरी चोट पहुंचाई. हादसे की जांच के बाद स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया गया. नतीजतन, अगले महीने होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए बेंगलुरु को हटाकर मुंबई को मेज़बान स्थल बनाया गया है.


KSCA को भी लगा बड़ा झटका

इसी बीच, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को भी बड़ा झटका लगा. बेंगलुरु पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण महाराजा T20 टूर्नामेंट को भी चिन्नास्वामी स्टेडियम से हटाकर मैसूरु में शिफ्ट करना पड़ा. इस हादसे ने एक ओर जहां क्रिकेट प्रेमियों को गहरा आघात दिया, वहीं दूसरी ओर शहर की पहचान बने इस स्टेडियम पर भी सवाल खड़े कर दिए,

18 साल बाद RCB बना चैंपियन

Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने इस साल 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अपना पहला IPL खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने Punjab Kings को हराकर इतिहास रच दिया. जीत के बाद पूरे बेंगलुरु और कर्नाटक में जबरदस्त जश्न मनाया गया, लेकिन इसी जीत का जश्न काला दिन बन गया. 4 जून को M. Chinnaswamy Stadium के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 75 लोग घायल हुए. हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया और RCB की जीत की चमक भी फीकी पड़ गई.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख