मैं जेब में हनुमान चालीसा रखकर बल्लेबाजी करता हूं... DPL 2025 में वेस्ट दिल्ली लॉयंस को फाइनल में पहुंचाने पर बोले Nitish Rana
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के क्वालिफायर-2 में Nitish Rana ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस को ईस्ट दिल्ली राइडर्स पर 8 विकेट से जीत दिलाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि वे बल्लेबाजी करते समय जेब में हनुमान चालीसा रखते हैं, जिससे उन्हें ऊर्जा मिलती है. राणा ने टूर्नामेंट में अब तक 314 रन 188.02 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. अब फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा.
Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे नितीश राणा ने अपनी सफलता का राज बताया है. उन्होंने कहा कि वह बैटिंग के दौरान अपनी जेब में हनुमान चालीसा रखते हैं. वहीं से उन्हें ऊर्जा मिलती है. राणा ने मैच के बाद मीडिया से कहा- मैं हनुमान चालीसा को जेब में लेकर बैटिंग करता हूं.
शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 में राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. राणा इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में 314 रन बना चुके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 188.02 रहा है.
मैच का हाल
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. आयुष दोसेजा (नाबाद 54, 49 गेंद) और नितीश राणा (नाबाद 45, 26 गेंद) ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को आसान जीत दिलाई.
फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगी वेस्ट दिल्ली लायंस
ओपनर अंकित कुमार 2 रन बनाकर जल्दी आउट हुए, लेकिन उसके बाद कृष्ण यादव (37 रन) और दोसेजा ने पारी को संभाला. गेंदबाजी में ईस्ट दिल्ली के मयंक रावत सबसे असरदार रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट लिया. अब वेस्ट दिल्ली लायंस का मुकाबला फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा, जो टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर टकराव साबित होने वाला है.





