Begin typing your search...

'कोहली कोहली' के नारे से गूंजा अरुण जेटली स्टेडियम, विराट को देखने पहुंचे 15 हजार से ज्यादा फैन्स

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में विराट को देखने के लिए हजारों फैन्स दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान पूरा स्टेडियम 'कोहली कोहली' के नारों से गूंज उठा. डीडीसीए ने 10 हजार फैन्स के आने की उम्मीद की थी, लेकिन आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया.

कोहली कोहली के नारे से गूंजा अरुण जेटली स्टेडियम, विराट को देखने पहुंचे 15 हजार से ज्यादा फैन्स
X
( Image Source:  X )

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे हैं. उन्हें देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 15 हजार फैन्स जमा हो गए हैं. हालांकि, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने 10 हजार फैन्स के आने की उम्मीद की थी.

विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैन्स मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम में आने लगे थे. मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हुआ. डीडीसीए ने शुरू में दर्शकों को 6000 सीटों वाले गौतम गंभीर स्टैंड में जाने दिया, लेकिन जब उन्हें यह एहसास हुआ कि भीड़ नियंत्रण से बाहर हो सकती है तो मजबूर होकर 14 हजार सीटों वाले बिशन सिंह बेदी स्टैंड को खोलना पड़ा.

फैन्स ने लगाए 'कोहली कोहली' के नारे

'बिशन बेदी स्टैंड' का निचला स्तर जल्दी ही भर गया, जबकि 'गौतम गंभीर स्टैंड' पहले से ही खचाखच भरा हुआ था, जिससे टॉस के समय कुल दर्शकों की संख्या 12,000 से अधिक हो गई. जब विराट कोहली रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली के अन्य साथियों के साथ मैदान में उतरे तो पूरा स्टेडियम 'कोहली, कोहली' के नारों से गूंज उठा.

विराट कोहली के पैर छूने मैदान पर पहुंचा फैन

मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया और विराट कोहली के पैर छूने लगा. यह घटना रेलवे की पारी के 12वें ओवर में हुई, जब कोहली दूसरी स्लिप पर खड़े थे. जैसे ही फैन उनकी ओर बढ़ा, भीड़ खुशी से झूम उठी. सुरक्षाकर्मी फैन को हटाने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने हमेशा की तरह शांत रहते हुए उन्हें इशारा किया कि वे उस पर नरमी बरतें.

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. रेलवे ने लंच तक 27 ओवर में 87 रन बना लिए थे. नवदीप सैनी को 1, जबकि सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने 2-2 विकेट मिले.

रेलवे की प्लेइंग इलेवन

अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी और कुनाल यादव.

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रनव रजुवंशी (विकेटकीपर),सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल और सिद्धांतशर्मा.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख