'भैया क्या बात कर रहे हो...' विराट कोहली ने अपने पूर्व कोच से ऐसा क्यों कहा?
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. वे 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम की ओर से खेलेंगे. कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं. रेलवे और दिल्ली के बीच होने वाले मैच का प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. दिल्ली के मैनेजर ने कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. वे 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलेंगे. इस मैच का लाइल प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. कोहली को अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए देखने के लिए दिल्ली के लोग काफी उत्साहित हैं.
विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते ही कहा- चलो बे शुरू करो. दिल्ली के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. कोहली के लिए यह मैच सिर्फ वापसी नहीं, बल्कि घर वापसी भी है. उन्होंने मैदान में युवा खिलाड़ियों के कंधों पर हाथ रखा और उनकी हौसलाअफजाई भी की. थोड़ी देर बाद वे ड्रेसिंग रूम में लौट आए और अपनी क्रिकेट किट खींचकर बाहर आए.
कोहली को अंडर-17 और अंडर-19 के दिनों में कोचिंग दे चुके महेश भाटी इस समय दिल्ली टीम के मैनेजर हैं. उन्होंने कोहली को खुद से किट बैग उठाते हुए देखा तो युवा खिलाड़ियों को उनकी मदद करने को कहा. हालांकि, कोहली ने मुस्कुराते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया. वे अपना गियर खुद लेकर नेट्स की ओर बढ़ गए.
'विराट अब भी वही है'
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) से खास बातचीत में भाटी ने कहा कि विराट अब भी वही है. वह सभी के लिए पहले वाले ही विराट हैं. उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन ड्रेसिंग रूम के अंदर गए और अपना किट बैग खुद उठाया. भाटी ने कहा- विराट तेरी मदद करते हैं. इस पर उन्होंने कहा- भैया, क्या बात कर रहे हो. मेरे खेलने का सामान है. मैं खुद ले जाऊंगा. ऐसा कहकर उन्होंने किट बैग अपने कंधों पर उठाया और ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए.
मैटिंग को लेकर विराट ने पूछा सवाल
महेश भाटी ने TOI को बताया- जब विराट कोहली अंडर-19 खेलते थे, उस समय मैं कोच था. वह मेरी ही कोचिंग में खेले. हमारे बीच शुरू से ही बहुत अच्छा रिश्ता था. मुझे भी जोक सुनाना पसंद है और उसे भी. विराट ने मुझसे बातचीत के दौरान पहली बात जो पूछी वह यह थी- भैया मैटिंग पर अब लड़के नहीं खेलते क्या? मैंने कहा- पागल हो गया है क्या तू. मैटिंग कहां है अब. अब कहीं दिल्ली में मैटिंग नहीं मिलेगी.
'विराट को पुल शॉट मारने में बड़ा मजा आता था'
भाटी ने कहा कि विराट मैटिंग पर कट शॉट और पुल शॉट खेला करते थे. उन्हें पुल मारने में बहुत मजा आता था. जो भी खिलाड़ी मैटिंग पर खेला है, वह अच्छा पुल शॉट और कट शॉट लगाते हैं. विराट ने कहा कि क्रिकेट का मजा मैटिंग में ही था.