Begin typing your search...

वरुण चक्रवर्ती का 'पंजे' से दिखा जलवा, पहली बार किया ऐसा कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जमकर जलवा देखने को मिल रहा है. वे राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में 5 विकेट हासिल कर अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई से भी आगे निकल गए. उन्होंने अपने करियर में पहली बार आईसीसी की टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा कारनामा किया है.

वरुण चक्रवर्ती का पंजे से दिखा जलवा, पहली बार किया ऐसा कारनामा
X
( Image Source:  x.com/BCCI )

Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जारी टी-20 सीरीज में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जमकर जलवा देखने को मिल रहा है. उन्होंने राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में 5 विकेट हासिल कर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है.

वरुण चक्रवर्ती अब टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 25 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं, इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. रशीद के 718 रेटिंग अंक हैं, जबकि चक्रवर्ती के 679 रेटिंग अंक हैं.

टॉप-10 गेंदबाजों में तीन भारतीय

टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल हैं. अर्शदीप सिंह 664 रेटिंग अंकों के साथ 9वें और रवि बिश्नोई 659 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं. अकील होसैन दूसरे, वानिंदु हसरंगा तीसरे, एडम जंपा चौथे, जोफ्रा आर्चर छठवें, महीश तीक्षणा सातवें और राशिद खान आठवें नंबर पर हैं.

महज 24 रन देकर झटके 5 विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी-20 मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6 की रही. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रेडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

दो बार 5 विकेट लेने वाले दुनिया के बने पहले गेंदबाज

चक्रवर्ती ने अपने करियर में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किए हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. चक्रवर्ती ने पहले टी-20 में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरे टी-20 में उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. इस तरह से वे अब तक इस सीरीज में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.

इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हराया

बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में भारत को इंग्लैंड ने 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-1 पर खड़ा कर दिया. भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ओपनर बेन डकेट की फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी.

बेन डकेट ने बनाए 51 रन

इंग्लैंड की ओर से डकेट ने 28 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, लियम लिविंग्सटन ने 24 गेंदों पर 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 2, जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हार्दिक पांड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके अलावा, अभिषेक शर्मा ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 14, तिलक वर्मा ने 18, सुंदर ने 6, पटेल ने 15, ध्रुव जुरेल ने 2 और मोहम्मद शमी ने 7 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेटझटके. वहीं, आदिल रसीद ने 4 ओवर मेंमहज 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. जोफ्रा ऑर्चर और ब्रेडन कार्स को 2-2 विकेट मिला, मार्क वुड ने भी 1 इविकेट झटका.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख