Begin typing your search...

INDW vs AUSW: वायरल वीडियो से बनी स्टार, अब भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा शतक... कहानी Phoebe Litchfield की

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शानदार 119 रन बनाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. एलिसा हीली के जल्दी आउट होने के बाद फीबी ने जिम्मेदारी से पारी संभाली और 17 चौकों व 3 छक्कों के साथ दमदार शतक जड़ा. यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा शतक था और इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रख दी. 22 साल की इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहद प्रभावशाली रहा है.

INDW vs AUSW: वायरल वीडियो से बनी स्टार, अब भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा शतक... कहानी Phoebe Litchfield की
X
( Image Source:  X/7Cricket )

IND vs AUS Women’s World Cup 2025 Semi Final: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की युवा स्टार फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए मैच का पूरा रूख बदल दिया. एलिसा हीली के सिर्फ 15 रन पर आउट होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया दबाव में था, तब 22 साल की फीबी ने मैदान में कदम रखकर भारतीय गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी.

लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस दमदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और भारत पर दबाव बना दिया. फीबी की पारी का अंत भारतीय तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने किया, लेकिन तब तक वह मैच का बड़ा हिस्सा ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल चुकी थीं.

भारत के खिलाफ फीबी का गोल्डन रिकॉर्ड

फीबी लिचफील्ड का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है, और इस मुकाबले ने उनके रिकॉर्ड को और चमका दिया. फीबी ने भारत के खिलाफ 9 वनडे में 627 रन बनाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 96.61 और एवरेज 69.66 रहा.

कुल मिलाकर फीबी ने अब तक 36 वनडे में 1287 रन बनाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट करीब 88.39 और औसत 41.51 का रहा है. यह आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि यह युवा बल्लेबाज़ महिला क्रिकेट का भविष्य ही नहीं, वर्तमान भी है.

वायरल वीडियो से लेकर वर्ल्ड स्टार तक

फीबी लिचफील्ड की कहानी किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं. 2019 में न्यू साउथ वेल्स के नेट्स में उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ और इसी वीडियो ने उनके करियर की दिशा बदल दी. उसी साल उन्होंने सिडनी थंडर के लिए WBBL डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

2022 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू और फिर 2023 में आयरलैंड तथा भारत दौरे पर शतक, हर साल वह अपने खेल से नई पहचान बनाती रहीं. WPL 2024 में भी उनकी कीमत आंकी गई और गुजरात जायंट्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ा दांव खेला.

लड़कों के साथ खेलकर निखरी तकनीक

न्यू साउथ वेल्स के ऑरेंज शहर की रहने वाली फीबी को दुनिया की बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है. 14 साल की उम्र में उन्होंने लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. फीबी का मानना है कि इससे उन्हें तेज गेंदबाजी का सामना करने की कला और खेल की समझ बहुत जल्दी विकसित हुई—और वही अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर नजर आ रही है.

Ellyse Perry और Ashleigh Gardner की भी शानदार पारी

लिचफील्ड के अलावा, Ellyse Perry और Ashleigh Gardner ने भी शानदार पारी खेली. पेरी ने 77 और गार्डनर ने 63 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से श्री चारणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख