Begin typing your search...

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन T20I से बाहर, गर्दन की अकड़न ने बढ़ाई मुश्किलें, वापसी पर सस्पेंस जारी

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन T20I मैचों से बाहर हो गए हैं. जांघ की पुरानी चोट के साथ अब गर्दन में अकड़न ने उनकी रिकवरी को और मुश्किल बना दिया है. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र रख रही है. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि नितीश तेजी से सुधार कर रहे हैं और जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन T20I से बाहर, गर्दन की अकड़न ने बढ़ाई मुश्किलें, वापसी पर सस्पेंस जारी
X
( Image Source:  BCCI )

Nitish Kumar Reddy Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही T20I सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चोट के कारण पहले तीन T20 मैचों से बाहर कर दिया गया है. रेड्डी की बाईं जांघ (left quadriceps) की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी, और अब गर्दन में अकड़न (neck spasm) ने उनकी रिकवरी प्रक्रिया को और मुश्किल बना दिया है.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “नितीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बाईं जांघ में चोट लगी थी, जिसके कारण वे तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोजाना उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.” हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ राहत भरी जानकारी दी.

“नितीश अब काफी बेहतर हैं”

सूर्या ने कहा, “नितीश अब काफी बेहतर हैं. कल उन्होंने हल्की दौड़ लगाई और नेट्स में बैटिंग भी की. आज वैकल्पिक अभ्यास सत्र था, इसलिए उन्होंने आराम किया. वह अच्छे लग रहे हैं.”

कब तक वापसी करेंगे नितीश?

फिलहाल नितीश की वापसी की कोई तय तारीख नहीं है. मेडिकल टीम उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है, जिसके बाद ही यह तय होगा कि वे सीरीज़ के आगे के मैचों में खेल पाएंगे या नहीं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20I — टॉस अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. यह चौकाने वाली बात नहीं है क्योंकि सितंबर 2022 से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 53 में से 52 मैचों में पहले गेंदबाज़ी को प्राथमिकता दी है. भारत ने इस मैच में दो तेज गेंदबाजों, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को मौका दिया है, जबकि स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभाल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कूनेमन और जोश हेज़लवुड.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख