Begin typing your search...

ICU से बाहर आए Shreyas Iyer, डॉक्टर बोले- उम्मीद से भी तेज हो रही रिकवरी; जानें कब तक पूरी तरह से होंगे ठीक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैन्स के लिए राहत की खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लगी गंभीर चोट के बाद उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अय्यर की रिकवरी डॉक्टरों की उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज है. अय्यर, जिन्हें स्प्लीन (तिल्ली) में गंभीर चोट आई थी, अब पूरी तरह आईसीयू से बाहर हैं और सामान्य रूप से चल-फिर रहे हैं.

ICU से बाहर आए Shreyas Iyer, डॉक्टर बोले- उम्मीद से भी तेज हो रही रिकवरी; जानें कब तक पूरी तरह से होंगे ठीक
X
( Image Source:  x.com/Shubhamshuklamp )

Shreyas Iyer health update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हालत अब पहले से काफी बेहतर है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि अय्यर की रिकवरी डॉक्टरों की उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज़ रही है.

अय्यर पिछले हफ्ते सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कैच लेते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें प्लीहा (Spleen) में लेसरेशन यानी फटने की चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

‘सर्जरी नहीं हुई, एक अलग प्रक्रिया से रोका गया खून बहना’

देवजीत सैकिया ने Times of India से बातचीत में बताया, “श्रेयस अब बहुत बेहतर हैं. उनकी रिकवरी डॉक्टर की उम्मीद से ज्यादा तेज़ रही. मैं लगातार टीम डॉक्टर रिजवान खान से संपर्क में हूं, जो सिडनी में उनके साथ हैं. आमतौर पर इस तरह की रिकवरी में 6–8 हफ्ते लगते हैं, लेकिन अय्यर इससे पहले भी पूरी तरह ठीक हो सकते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि अय्यर की सर्जरी नहीं हुई, बल्कि डॉक्टरों ने एक अलग प्रक्रिया (non-surgical procedure) से internal bleeding रोकने का काम किया. यही वजह है कि उनकी रिकवरी इतनी तेज़ हुई है। सैकिया ने कहा कि उन्हें ICU से निजी रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और वे अब सामान्य कामकाज करने लगे हैं.

चल-फिर रहे हैं अय्यर, फोन पर कर रहे बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, सेंट विंसेंट हॉस्पिटल, सिडनी में भर्ती अय्यर अब बिना किसी सपोर्ट के वॉक कर रहे हैं, सामान्य खाना खा रहे हैं और फोन पर टीममेट्स से बातचीत कर रहे हैं. टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया, “हमने पहले दिन ही उनसे बात की थी. अब वो खुद फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वो बिल्कुल स्टेबल हैं. डॉक्टर लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो कुछ दिन और खुद का ध्यान रखेंगे, लेकिन अब सब नॉर्मल है.” वहीं, मुंबई के कप्तान और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी बताया कि उन्होंने अय्यर से बात की है और वह 'बिलकुल स्थिर और बेहतर' हैं.

परिवार का सपोर्ट, बहन जल्द उड़ेंगी सिडनी

बीसीसीआई ने अय्यर के परिवार की मदद के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. बोर्ड उनकी बहन श्रेष्टा अय्यर को जल्द सिडनी भेजने की व्यवस्था कर रहा है ताकि वे वहां उनकी देखभाल कर सकें. सैकिया ने कहा, “बीसीसीआई ने अय्यर के इलाज और रिकवरी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. टीम डॉक्टर रिजवान पूरी तरह उनके इलाज पर फोकस कर रहे हैं और उन्हें सिडनी के सबसे अच्छे अस्पताल में रखा गया है.”

महिला टीम को झटका, प्रतिका रावल 4 महीने तक मैदान से रहेंगी बाहर

इस बीच, बीसीसीआई सचिव ने यह भी बताया कि महिला टीम की ओपनर प्रतिका रावल घुटने की चोट (knee injury) के चलते चार से छह महीने तक मैदान से बाहर रहेंगी. वह हाल ही में एक मैच में बाउंड्री बचाने की कोशिश में घायल हुई थीं. उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है. प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और वह विश्व कप में स्मृति मंधाना के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी रन-स्कोरर थीं.

टीम इंडिया और फैंस, दोनों के चेहरे पर मुस्कान

श्रेयस अय्यर की तेजी से हो रही रिकवरी ने टीम इंडिया और फैंस दोनों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर सब कुछ इसी रफ्तार से चलता रहा, तो अय्यर उम्मीद से पहले मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख