Begin typing your search...

श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, प्रतिका रावल वर्ल्डकप से बाहर और पीवी सिंधु ने... खेल जगत के लिए झटकों से भरा रहा सोमवार का दिन

भारतीय खेल जगत के लिए सोमवार का दिन झटकों से भरा रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उपकप्तान श्रेयस अय्यर की तिल्ली फटने से गंभीर चोट लगी और उन्हें सिडनी के ICU में भर्ती कराया गया. वहीं महिला विश्वकप में ओपनर प्रतिका रावल घुटने और टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. दूसरी ओर, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पैर की पुरानी चोट से उबरने के लिए 2025 के बाकी टूर्नामेंटों से नाम वापस ले लिया.

श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, प्रतिका रावल वर्ल्डकप से बाहर और पीवी सिंधु ने... खेल जगत के लिए झटकों से भरा रहा सोमवार का दिन
X
( Image Source:  BCCI )

Shreyas Iyer Pratika Rawal PV Sindhu injury: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए सोमवार का दिन बेहद मुश्किल भरा साबित हुआ. श्रेयस अय्यर, प्रतिका रावल और पीवी सिंधु के चोटिल होने की खबर सामने आई, जिससे भारत को गहरा झटका लगा है. फैन्स ने सभी के जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना की है.

सिडनी में श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती

भारत के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई. मैच के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लेने के प्रयास में पीछे की ओर दौड़ते समय अय्यर की बाईं पसलियों के पास चोट लगी, जिससे उनके प्लीहा (spleen) में कट लग गया. पहले तो उन्होंने मैदान छोड़ दिया, लेकिन कुछ ही देर में तेज़ दर्द और अंदरूनी रक्तस्राव (internal bleeding) के लक्षण दिखे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि अय्यर की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें कम से कम दो दिन ICU में विशेषज्ञ देखरेख में रखा जाएगा. उनके परिवार को सिडनी बुलाने की व्यवस्था की जा रही है. इस बीच, आकाश चोपड़ा, केकेआर, डीसी और राजीव शुक्ला सहित क्रिकेट जगत से शुभकामनाओं का तांता लग गया है.

प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर

वहीं नवी मुंबई में महिला वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल घुटने और टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में फील्डिंग करते समय वह फिसल गईं और गंभीर रूप से चोटिल हो गईं.

25 वर्षीय दिल्ली बैटर, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 308 रन बनाए थे, बेहतरीन फॉर्म में थीं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था और स्मृति मंधाना के साथ 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. बीसीसीआई ने कहा कि वह अभी मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में हैं.

पीवी सिंधु ने 2025 सीज़न से नाम वापस लिया

इस बीच बैडमिंटन जगत से भी निराशा भरी खबर आई. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने 2025 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के बाकी सभी टूर्नामेंट से वापसी की घोषणा की. डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और अपनी परफ़ॉर्मेंस टीम से सलाह लेने के बाद सिंधु ने फुट इंजरी से पूरी तरह ठीक होने को प्राथमिकता दी है. 30 वर्षीय शटलर ने स्ट्रक्चर्ड रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है और उनका लक्ष्य जनवरी 2026 में वापसी करने का है.

भारतीय खेलों के लिए चुनौतीभरा सोमवार

एक ही दिन तीन प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों ने भारतीय खेल जगत को झकझोर दिया. हालांकि इन झटकों के बीच, खेल प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि ये तीनों खिलाड़ी जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर दमदार वापसी करेंगे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख