PV Sindhu to get married: कौन हैं वेंकट दत्ता साईं, जो होने वाले डबल ओलंपिक विनर पीवी सिंधु के पति?
PV Sindhu to get married: पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साईं से शादी करेंगी. आइए यहां जानते हैं कि डबल ओलंपिक विनर के पति के बारे में सब कुछ.

PV Sindhu to get married: डबल ओलंपिक पदक विनर पीवी सिंधु इस महीने के अंत में शादी करने वाली हैं. पीवी सिंधु सबसे महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं. सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में वरिष्ठ आईटी पेशेवर वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं.
सिंधु के पिता ने मीडिया से बात से बात करते हुए बताया कि एक महीने पहले ही मैच फाइनल हुआ था और परिवार चाहता था कि शादी इसी महीने हो जाए क्योंकि सिंधु जनवरी से 2025 का व्यस्त सीजन शुरू करने वाली हैं.
22 दिसंबर को शादी और 24 दिसंबर को रिसेप्शन
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह इसके तुरंत बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.'
कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति?
वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं, जिसका नया लोगो सिंधु ने पिछले महीने जारी किया था. साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं, जो भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का भी हिस्सा थे. साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है.
साई ने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चला कि साई ने दिसंबर 2019 से पॉसाइडेक्स में काम शुरू करने से पहले JSW और फिर सॉर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया था.