Begin typing your search...

One Word, Outstanding... सिडनी में RO-KO की बैटिंग पर बोले गौतम गंभीर, कहा- दोनों की पार्टनरशिप तो वाकई ‘क्लिनिकल’ थी

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 121 रन ठोकते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. उन्होंने विराट कोहली (74)* के साथ 168 रनों की अटूट साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा बेहद आसान बना दिया. मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने इस जोड़ी के प्रदर्शन को 'क्लिनिकल' बताया और खासतौर पर रोहित की फिनिशिंग की तारीफ की. रोहित ने कहा कि उनका इरादा शुरुआत से ही मैच को अंत तक ले जाने का था और यह रणनीति पूरी तरह सफल रही.

One Word, Outstanding... सिडनी में RO-KO की बैटिंग पर बोले गौतम गंभीर, कहा- दोनों की पार्टनरशिप तो वाकई ‘क्लिनिकल’ थी
X
( Image Source:  BCCI )

Gautam Gambhir on Rohit Sharma Virat Kohli: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने एक और यादगार पारी खेली, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. हालांकि गिल को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रोहित ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर पूरी तरह से मैच पर कब्जा कर लिया. रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने पूरी पारी में एक बार भी जल्दबाजी नहीं दिखाई.

गौतम गंभीर बोले- वन वर्ड... आउटस्टैंडिंग

मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “शुभमन और रोहित की शुरुआती साझेदारी बहुत अहम थी, लेकिन इसके बाद रोहित और विराट की पार्टनरशिप तो वाकई ‘क्लिनिकल’ थी. स्पेशल मेंशन टू रोहित — एक और शानदार शतक और सबसे जरूरी बात, आपने टीम को फिनिश कराया. विराट भी बेहतरीन रहे. टीम के नजरिए से ये बहुत जरूरी था कि हम चेज़ में कितने क्लिनिकल रह सकते हैं... और आज हम शानदार थे.”

रोहित शर्मा बोले- इरादा था मैच को आखिर तक खत्म करना

शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उनका मकसद शुरुआत से ही टीम को जीत तक ले जाना था. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद करता हूं. आज एक और परफेक्ट दिन था. बॉलर्स ने हमें शुरुआत में बढ़िया मौका दिया. उन्होंने उन्हें 237 तक सीमित रखा, जो थोड़ा अंडर-पर स्कोर था.”

रोहित ने कहा, “पहले दो नए बॉल्स के साथ बल्लेबाजी मुश्किल थी. पिच थोड़ा अनइवन बर्ताव कर रही थी, लेकिन हमें पता था कि जैसे ही बॉल का शाइन उतर जाएगा, चीजें आसान हो जाएंगी. बस प्लान यही था- लंबी पारी खेलनी है और मैच खत्म करना है.” इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज में दबदबा कायम रखा, बल्कि रोहित और कोहली की जोड़ी ने एक बार फिर साबित किया कि अनुभव और धैर्य के मेल से किसी भी चुनौती को आसानी से पार किया जा सकता है.

क्रिकेट न्‍यूजरोहित शर्माविराट कोहली
अगला लेख