Begin typing your search...

2027 ODI विश्वकप तक चलेगा हिटमैन Rohit Sharma का बल्ला! संन्यास लेने की अटकलों के बीच इस क्रिकेटर ने किया दावा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी शानदार बल्लेबाजी नहीं, बल्कि उनके भविष्य को लेकर चर्चा हो रही है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई. जहां अब कहा जा रहा है कि रोहित 2027 ODI विश्वकप के बाद रिटायर हो जाएंगे.

2027 ODI विश्वकप तक चलेगा हिटमैन Rohit Sharma का बल्ला! संन्यास लेने की अटकलों के बीच इस क्रिकेटर ने किया दावा
X
( Image Source:  x-@Gill_Iss )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Oct 2025 8:37 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि सिडनी का पूरा मैदान “रोहित-रोहित” के नारों से गूंज उठा. टीम इंडिया ने यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद, उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बड़ा खुलासा किया है.

उन्होंने कहा कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्डकप तक भारत के लिए खेलेंगे और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. कोच के इस बयान ने फैंस के बीच नई हलचल मचा दी है, क्योंकि बीते कुछ समय से रोहित के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं.

सिडनी में बरपा रोहित का जलवा

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. रोहित ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 81 गेंदों पर 74 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को 237 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल करा दिया.

2027 वनडेवर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे रोहित

मैच के बाद रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने मीडिया से कहा कि 'जिस तरह रोहित ने आज खेला, वो देखकर दिल खुश हो गया. वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे और उसके बाद रिटायर होंगे.' साथ ही, उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि विराट को लेकर रोज़ गलतफहमियां पैदा होती हैं, लेकिन वह किसी भी परिस्थिति में अच्छा खेलने की क्षमता रखते हैं. सचिन तेंदुलकर ने सालों पहले कहा था कि रोहित और विराट ही उनके रिकॉर्ड तोड़ेंगे, और आज वो बात सच होती दिख रही है.

‘हिटमैन’ बना हीरो ऑफ द सीरीज

रोहित शर्मा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दोनों अवॉर्ड मिले. उन्होंने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. सिडनी की उस शाम भारत की जीत से ज्यादा चर्चा थी, दो दिग्गजों, रोहित और विराट की दोस्ती और मैदान पर उनके आखिरी ऑस्ट्रेलियाई शो की.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख