सिडनी को Hitman ने आखिरी बार कहा अलविदा! रोहित शर्मा का इमोशनल पोस्ट वायरल, 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनकर लौटे भारत
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने से पहले रोहित शर्मा ने सिडनी को ‘आखिरी बार अलविदा’ कहते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया. तीन मैचों की सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने और इंटरनेशनल करियर में 50 शतक पूरे किए. सिडनी में उन्होंने नाबाद 121 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. रोहित के इस प्रदर्शन से मिशन वर्ल्ड कप 2027 की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं.
Rohit Sharma emotional post: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज भले ही 1-2 से खत्म हुई हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी पुराना नहीं होता. उन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में एक अर्धशतक और एक नाबाद शतक जड़ा. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
सिडनी में शानदार जीत के बाद जब टीम इंडिया की वापसी हुई, तो रोहित शर्मा का एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अपने एक्स (X) अकाउंट पर रोहित ने लिखा, “आखिरी बार सिडनी को अलविदा...” इस एक लाइन के साथ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की एक तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया.
सिडनी से विदा, लेकिन छोड़ी यादगार छाप
दरअसल, सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन की शानदार पारी खेली थी. उनके साथ विराट कोहली (74 नाबाद) ने भी बेहतरीन साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई. यह जीत भारत के लिए न केवल सम्मान बचाने वाली थी, बल्कि सीरीज को एक सकारात्मक नोट पर खत्म करने वाली भी साबित हुई.
शतकों का ‘अर्धशतक’ पूरा
इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतकों का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 33 और टी-20 में 5 शतक लगाए हैं. यानी कुल मिलाकर 50 बार रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से ‘हिटमैन शो’ पेश किया है.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी छाए रोहित
रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 33 पारियों में 6 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 32 पारियों में 5 और कुमार संगकारा ने 49 पारियों में 5 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक जड़े हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बराबर है. कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं.
फैंस बोले- रोहित का युग अब भी जारी है
रोहित शर्मा के इस इमोशनल पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा- Sydney will miss you, Hitman! किसी ने कहा- 50 centuries and still counting… Legend! क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित का यह प्रदर्शन आने वाले वर्ल्ड कप 2027 के लिए एक मजबूत संकेत है कि वह अभी भी भारत की बल्लेबाजी का सबसे भरोसेमंद नाम हैं.





