Begin typing your search...

श्रेयस अय्यर की बाल-बाल बची जान, BCCI मेडिकल टीम की तत्‍काल कार्रवाई ने टाला बड़ा खतरा

सिडनी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर लाया गया है. उनकी तबीयत में सुधार है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अय्यर को कुछ दिन पहले अस्वस्थ महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

श्रेयस अय्यर की बाल-बाल बची जान, BCCI मेडिकल टीम की तत्‍काल कार्रवाई ने टाला बड़ा खतरा
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 28 Oct 2025 10:47 AM

भारत के वनडे उपकप्‍तान श्रेयस अय्यर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान जानलेवा चोट का शिकार हो गए. अय्यर ने एलेक्‍स कैरी का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी दौरान उनकी बाईं पसलियों के निचले हिस्से में गंभीर चोट लग गई, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) शुरू हो गया. चोट इतनी गंभीर थी कि मैच के तुरंत बाद अय्यर को इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती करना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की मेडिकल टीम की तत्‍काल कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली. मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ने चोट की गंभीरता को पहचानते हुए तुरंत इलाज शुरू किया और उन्हें फौरन सिडनी के एक अस्पताल भेजा. वहीं स्कैन रिपोर्ट में सामने आया कि अय्यर की स्प्लीन (तिल्ली) में Laceration injury यानी कट लग गया था_

कैसी है श्रेयस की तबियत?

BCCI की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया, “श्रेयस अय्यर की बाईं पसलियों के निचले हिस्से में चोट आई है. स्कैन में पता चला है कि उनकी तिल्ली में Laceration injury हुई है. वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और उनका उपचार जारी है. BCCI मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में है.”

ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े थे अय्यर

रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर को जब ड्रेसिंग रूम में लाया गया तो वे दर्द से कराहते हुए गिर पड़े. उनकी वाइटल साइन (vital signs) तेजी से गिरने लगीं. मौके पर मौजूद डॉक्टरों और फिजियो ने तुरंत उनका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल स्थिर किया और उन्हें तुरंत अस्पताल रवाना किया. सूत्रों के मुताबिक, अगर कुछ मिनटों की भी देरी होती तो यह हादसा घातक साबित हो सकता था.

डॉक्टर ने दी बधाई

इस घटना के बाद, डॉ. दिनशॉ पारदीवाला, जो ICC मेडिकल कमेटी और BCCI मेडिकल पैनल के प्रमुख हैं, उन्हें सिडनी से अय्यर की रिपोर्ट भेजी गई. उन्होंने रिपोर्ट की समीक्षा कर BCCI को चार बिंदुओं वाला ईमेल भेजा. उसके चौथे बिंदु में लिखा था, “मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम को बधाई. आपकी तत्‍काल निदान और कार्रवाई ने एक खिलाड़ी की जान बचा ली.”

ICU से आए बाहर

रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर की हालत अब स्थिर है. उन्हें ICU से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है. सिडनी में उनके कुछ करीबी दोस्त उनके साथ मौजूद हैं, जबकि मुंबई से परिवार का एक सदस्य जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और रिकवरी पर हैं. टीम इंडिया के डॉक्टर सिडनी में ही रहकर उनकी स्थिति पर नजर रखेंगे. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि क्रिकेट में हर पल जोखिम भरा होता है, और BCCI की मेडिकल टीम ने अपने तत्पर निर्णय से न केवल एक खिलाड़ी बल्कि देश के लिए खेलने वाले योद्धा की जान बचाई.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख