Begin typing your search...

दो भाई दोनों तबाही! Sydney के मैदान में Ro-Ko ने किया आलोचकों का मुंह बंद! देखिए Video

X
IND vs AUS: Rohit & Kohli script history at SCG | Rohit hits 50th ton, Kohli broke Sangakkara Record
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Oct 2025 8:11 PM IST

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज का समापन शानदार जीत के साथ किया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का सबसे बड़ा श्रेय रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी यानी RO-KO को जाता है, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकों से टीम को आरामदायक जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने भी 24 रन की पारी खेली. भले ही भारत ने सीरीज 1-2 से गंवाई, लेकिन सिडनी में टीम इंडिया की इस जीत में रोहित-कोहली की रिकॉर्ड 168 रन की साझेदारी और 'हिटमैन' रोहित शर्मा का प्लेयर ऑफ द मैच व सीरीज प्रदर्शन पूरे विश्व मीडिया में छा गया.


Rohit Sharma
अगला लेख