IPL 2026: Kolkata Knight Riders ने अभिषेक नायर को बनाया हेड कोच, चंद्रकांत पाटिल की लेंगे जगह; क्या रोहित KKR से जुड़ेंगे?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित की जगह अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. नायर 2018 से फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हैं और आधुनिक कोचिंग तकनीकों के लिए जाने जाते हैं. वह ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाएंगे, वहीं फ्रेंचाइज़ी अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव के दौर से गुजर रही है. नायर रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे सितारों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.
KKR new head coach, Abhishek Nayar: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बड़ा बदलाव करते हुए अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. वह चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन सीज़न तक टीम का नेतृत्व किया और 2024 में फ्रेंचाइज़ी को आईपीएल खिताब दिलाया था. नायर 2018 से KKR सेटअप का हिस्सा रहे हैं और हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच भी बने हैं. अब वह मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को नए अध्याय की ओर ले जाएंगे.
KKR हमेशा से भारतीय कोचों पर भरोसा करने के लिए जाना जाता है और नायर की नियुक्ति उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. 42 वर्षीय नायर आधुनिक और प्रोग्रेसिव कोचिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह फ्रेंचाइज़ी के विजन को नई दिशा देंगे.
KKR के CEO ने क्या कहा?
KKR के CEO वेंकी मैसूर ने नायर पर भरोसा जताते हुए कहा, "अभिषेक 2018 से हमारी टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह विकसित किया है. खिलाड़ियों से उनका कनेक्शन और खेल की समझ हमारी सफलता की कुंजी रही है. हमें खुशी है कि अब वह हेड कोच के रूप में KKR का नेतृत्व करेंगे."
प्रभावशाली रही है नायर की कोचिंग यात्रा
नायर की कोचिंग यात्रा बेहद प्रभावशाली रही है. वह 2025 में भारतीय टीम के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में भी जुड़े थे, जिसके चलते उस सीज़न में KKR के साथ उनकी भूमिका सीमित रही. उनकी वन-ऑन-वन ट्रेनिंग का फायदा कई टॉप भारतीय खिलाड़ियों ने उठाया है, जिनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं. रोहित शर्मा ने कई बार अपने फॉर्म में वापसी का श्रेय नायर की ट्रेनिंग और गाइडेंस को दिया है.
कोचिंग स्ट्रक्चर में बदलाव का दौर
अभिषेक नायर ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जब KKR अपने कोचिंग स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है. पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ चुके हैं, जबकि फ्रैंचाइज़ी युवा और डायनेमिक कोचिंग सेटअप बना रही है.
नायर के सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम को निरंतरता दिलाने और 2024 की सफलता को आगे बढ़ाने की होगी. फ्रैंचाइज़ी और फैंस दोनों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं कि वह KKR को एक और मजबूत और आक्रामक टीम के रूप में स्थापित करेंगे.
रोहित शर्मा क्या KKR से जुड़ेंगे?
सोशल मीडिया पर इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में KKR की तरफ से खेल सकते हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. MI ने कहा- ये तो कन्फर्म है कि सूर्य कल फिर से उगेगा, लेकिन रात में नहीं. यह मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.
बता दें कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद से यह अफवाहें उड़ती रहती हैं. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी.





