Begin typing your search...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Vaibhav Suryavanshi ने ठोका शतक, गेंदबाजों पर बरपाया कहर; 177 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार के 14 वर्षीय खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. 3 मैचों में फ्लॉप रहने वाले वैभव चौथे मैच में महाराष्ट्र के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. इस मैच में वैभव ने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Vaibhav Suryavanshi ने ठोका शतक, गेंदबाजों पर बरपाया कहर; 177 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
X
( Image Source:  X/@lal__kal )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Dec 2025 1:35 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आखिरकार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बोल उठा. लगातार तीन मैचों की नाकामी के बाद चौथे मुकाबले में उन्होंने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि पूरे मैच का रुख ही बदल गया. बिहार के इस उप-कप्तान ने महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रनों की यादगार पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा. खास बात यह रही कि सूर्यवंशी ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया और पूरी पारी में जितने चौके लगाए, उतने ही छक्के जड़े.

बिहार की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और अंत तक डटे रहे. 177 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से वैभव ने इस मैच में रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी ने मैच में बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वैभव ने खेली 108 रनों की नाबाद पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए. इस कुल स्कोर में से 108 रन अकेले वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से निकले. उनकी पारी में 7 छक्के और 7 चौके शामिल रहे, जिसने महाराष्ट्र के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा.

साझेदारी बनी टर्निंग पॉइंट

ओपनिंग पार्टनर बिपिन सौरभ के साथ सूर्यवंशी की साझेदारी लंबी नहीं चली. इसके बाद आए पीयूष के साथ भी बड़ी पार्टनरशिप नहीं बन पाई. लेकिन तीसरे विकेट के लिए आकाश राज के साथ हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को संभाल लिया. 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाश राज के आउट होने तक स्कोर 101 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद वैभव ने अपनी गति बदली और तेजी से रन बनाए.

पहली बार SMAT में जड़ा शतक

पहले तीन मैचों में केवल 32 रन बनाने वाले सूर्यवंशी पर चौथे मुकाबले में दबाव था. लेकिन उन्होंने इस बार पूरी जिम्मेदारी दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा, जो SMAT में उनका पहला शतक भी है. 58 गेंदों में शतक पूरा करना उनकी क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों दिखाता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख