'14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के...' वैभव सूर्यवंशी का खौफ! मैच से पहले डरे ओमान के खिलाड़ी
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा रहे हैं. वहीं उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर अब ओमान के खिलाड़ी भी खौफ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में इंडिया ए का अगला मैच ओमान के साथ होने वाला है. इस टूर्नामेंट में 14 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी इंडिया ए का हिस्सा है. वैभवइस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी.
इसके बाद पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वैभव के बल्ले से 45 रनों की पारी निकली थी और इस मैच में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ अब विपक्षी टीम के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से खौफ खाने लगे हैं. मैच से पहले ओमान के खिलाड़ियों में वैभव की बल्लेबाजी का डर देखने को मिला.
वैभव को लेकर क्या बोले ओमान के खिलाड़ी?
ओमान के खिलाड़ी समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट अब वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए आर्यन बिष्ट ने बताया कि "हमने वैभव सूर्यवंशी को टीवी पर ही देखा है और अब हम उनके खिलाफ खेलेंगे. 14 साल के होने के बावजूद आप गेंद को इतनी दूर मार पा रहे हैं, जो एक खास टैलेंट है. हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है और मैं भी उस उम्र में नहीं कर पाता. 14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के? वो काफी टैलेंटेड हैं. इसी वजह से मैं उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं."
वहीं समय श्रीवास्तव ने बताया कि "उनसे मिलना खास मौका होगा. मैं क्रिकेट को लेकर उनका माइंडसेट जानना चाहता हूं. वो सिर्फ 14 साल के हैं और अभी ही क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं. मैं उनसे मिलना चाहूंगा. वो जिस तरह बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, वो खास बात है. मैं उनसे बात करना पसंद करूंगा."
जानें कितने बजे शुरू होगा इंडिया ए बनाम ओमान मैच?
इंडिया ए अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें से जितेश शर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए को 1 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब इंडिया ए का सामना 18 नवंबर को ओमान के साथ होने वाला है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.





