Begin typing your search...

15 छक्के-13 चौके, 32 बॉल पर सेंचुरी... Rising Stars Asia Cup में Vaibhav Suryavanshi ने खेली सनसनीखेज पारी

ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025 में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान न केवल 32 गेंदों में शतक लगाया, बल्कि यूएई के गेंदबाजों को विकेट के लिए भी तरसा दिया.

15 छक्के-13 चौके, 32 बॉल पर सेंचुरी... Rising Stars Asia Cup में  Vaibhav Suryavanshi ने खेली सनसनीखेज पारी
X
( Image Source:  BCCI )

ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025 में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान न केवल 32 गेंदों में शतक लगाया, बल्कि यूएई के गेंदबाजों को विकेट के लिए भी तरसा दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने 342.86 की स्ट्राइक रेट के साथ महज 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके लगाए. वैभव ने नमन धीर के साथ तीसरे विकेट के लिए महज 57 गेंदों में 163 रन की साझेदारी की.

इंडिया ए ने 20 ओवर में बनाए 297 रन

मैच की बात करें तो इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. कप्तान जितेश शर्मा ने 32 बॉल पर 6 छक्के और 8 चौके जड़ते हुए नाबाद 83 रन बनाए. वही, नमन धीर ने 23 गेंद में 2 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 34 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने 10 और नेहल वढेरा ने 14 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 6 रन बनाए.

भारत की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा. रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा.

T20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक

  • 28 गेंद- उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा
  • 32 गेंद- ऋषभ पत और वैभव सूर्यवंशी

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख