Begin typing your search...

Roars, Hugs और High-fives... भारत A को हराने के बाद बेकाबू हुए पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाड़ी, जश्न का वीडियो हो रहा वायरल

ACC Men's Rising Stars Asia Cup 2025 में पाकिस्तान शाहीन्स ने भारत ए को 8 विकेट से हरा दिया. भारत A तेज शुरुआत के बावजूद 136 रन पर सिमट गया. वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर की धमाकेदार ओपनिंग के बाद भारत का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. जवाब में पाकिस्तान के माज़ सदाक़त ने नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी और 2 विकेट लेकर मैच को पाक की तरफ मोड़ दिया. भारत A को टूर्नामेंट में पहली हार मिली, जबकि पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Roars, Hugs और High-fives... भारत A को हराने के बाद बेकाबू हुए पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाड़ी, जश्न का वीडियो हो रहा वायरल
X
( Image Source:  x.com/dhillow_ )

Pakistan Shaheens celebration video: एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में रविवार को भारत A और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच हुए मुकाबले में भारत की करारी हार हुई. मजबूत शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया A सिर्फ 136 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे पाकिस्तान ने मैच को बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत A ने शानदार ओपनिंग की. वैभव सूर्यवंशी (45 रन, 28 गेंद) और नमन धीर (35 रन, 20 गेंद) की तेजी से बल्लेबाजी ने टीम को 10 ओवर तक 91/3 तक पहुंचा दिया था... ऐसा लग रहा था कि भारत A 175-180 के बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है, लेकिन यह उम्मीद पल भर में टूट गई.



पाकिस्तान के गेंदबाजों ने की जोरदार वापसी

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अचानक जोरदार वापसी की और भारत A की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मीडियम पेसर शाहिद अज़ीज़ (3/24) ने सबसे ज्यादा नुकसान किया, जबकि साद मसूद और माज़ सदाक़त ने 2-2 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी. भारतीय टीम आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 35 रन जोड़ सकी और 136 पर ढेर हो गई. सूर्यवंशी का विकेट, जो कई रीप्ले के बाद आउट दिया गया, पूरी पारी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

पाकिस्तान की आरामदायक जीत

137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली. ओपनर माज़ सदाक़त ने भारतीय गेंदबाज़ों पर कहर बरपाते हुए 79 रन (47 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के)* की विस्फोटक पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया. मज़ेदार बात यह रही कि सदाक़त ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लिए. वह दोनों विभागों के हीरो रहे. अंत में मोहम्मद फ़ैक़ ने नमन धीर की गेंद पर लॉन्ग मिड-विकेट पर जोरदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया. इसके बाद पाकिस्तान खेमे में जोरदार जश्न, चिल्लाहट, हाई-फाइव, हग्स, सब देखने को मिला, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...

देखें- वीडियो

भारत की पहली हार, पाकिस्तान लगातार दूसरी जीत

भारत A को UAE पर बड़ी जीत के बाद यह पहली हार मिली है. वहीं, पाकिस्तान शाहीन्स लगातार दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. यह मैच एक बार फिर दिखाता है कि तेज शुरुआत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर का ढहना और टेंपो खोना भारत A को भारी पड़ गया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख