पाकिस्तान के सामने चारों खाने चित्त हुए भारत के 'राइजिंग स्टार्स', एशिया कप में 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त
ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025 में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 8 विकेट से करारी हार दी. भारत ए की टीम 19 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई, जिसमें वैभव सूर्यवंशी (45) और नमन धीर (35) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई. जवाब में पाकिस्तान ए ने माज सदाकत की 79* रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 13.2 ओवर में ही लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. माज को लगातार दूसरी मैच-विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025 में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए की टीम 19 ओवर में 136 रन पर सिमट गई. जवाब में 137 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ए ने 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पाकिस्तान के Maaz Sadaqat को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले, पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. अपनी 28 गेंदों की इस पारी में वैभव ने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके अलावा, नमन धीर ने 20 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 35 रन बनाए.
प्रियांश आर्य ने 10, कप्तान जितेश शर्मा ने 5, नेहल वढेरा ने 8, आशुतोष शर्मा ने 0, रमनदीप सिंह ने 11, हर्ष दुबे ने 19, यश ठाकुर ने 2 औऱ सुयश शर्मा ने 0 रन बनाए. गुरजपनीत सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
शाहिद अजीज ने चटकाए 3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से शाहिद अजीज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा, साद मसूद और माज सदाकत ने 2-2, जबकि उबैद शाह, अहमद दनियाल और सुफियान मुकीम ने 1-1 विकेट लिए.
माज सदाकत ने खेली तूफानी पारी
भारत की ओर से 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तूफानी शुरुआत की. टीम ने 5.3 ओवर में 55 रन पर मोहम्मद नईम के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. नईम 14 रन बनाए. उन्हें यश ठाकुर ने नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया. वहीं, यासिर खान के रूप में 9.3 ओवर में 94 रन के स्कोर पर पाक को दूसरा झटका लगा. यासिर को सुयश शर्मा ने यश ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. यासिर ने 9 गेंद में 11 रन बनाए.
हालांकि, इसके बाद सदाकत खान और मोहम्मद फैक ने पाकिस्तान को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में नाबाद 43 रन की साझेदारी हुई. सदाकत ने 47 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 79 रन बनाए, जबकि फैक ने 14 गेंद में 1 छक्का और 1 चौका लगाते हुए 16 रन बनाए.
जबरदस्त फॉर्म में है माज सदाकत
माज सदाकत एशिया कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने ओमान के खिलाफ भी 54 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए थे, जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इस मैच को भी पाकिस्तान ने 40 रन से जीता था.
भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 148 रन से हराया
भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 148 रन से हराया था. भारत ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएई की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. वैभव ने 42 गेंदों में 144 रन, जबकि जितेश शर्मा ने 32 गेंदं में नाबाद 83 रन बनाए थे.





