Begin typing your search...

IND Vs SA: ईडन गार्डन्स की पिच की वजह से साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया? भड़के हरभजन और कार्तिक- जानिए गांगुली ने क्या कहा

कोलकाता टेस्ट में भारत को 30 रनों की हार झेलनी पड़ी, लेकिन असली विवाद ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर भड़का. टीम इंडिया 124 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 93/9 पर सिमट गई, जबकि शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके. सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि पिच भारतीय टीम की मांग पर बिना पानी दिए तैयार की गई थी, इसलिए क्यूरेटर को दोष नहीं दिया जा सकता. कई पूर्व खिलाड़ियों ने पिच की आलोचना की और ICC द्वारा इसे 'Poor' रेटिंग देने की आशंका जताई जा रही है.

IND Vs SA: ईडन गार्डन्स की पिच की वजह से साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया? भड़के हरभजन और कार्तिक- जानिए गांगुली ने क्या कहा
X
( Image Source:  BCCI )

India vs South Africa First Test, Eden Gardens Pitch Controversy: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच सिर्फ नतीजे के कारण नहीं, बल्कि पिच विवाद की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है. 124 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93/9 के स्कोर पर ढेर हो गई. शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं.

मैच तीसरे दिन के पहले सत्र से पहले ही समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया, जिसने पिच की गुणवत्ता और उसके व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गांगुली बोले- पिच टीम इंडिया की मांग पर बनी थी

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब बहस का रुख सीधे भारतीय टीम की ओर मोड़ दिया है. गांगुली के अनुसार, पिच ठीक वैसी ही तैयार की गई थी जैसी भारतीय टीम प्रबंधन ने चाही थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को इस तेजी से टूटती पिच के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

गांगुली ने खुलासा किया कि मैच से पहले पिच को चार दिनों तक पानी नहीं दिया गया, जिसके कारण यह बेहद सूखी और अनिश्चित व्यवहार करने वाली हो गई. उन्होंने कहा, “पिच वही है जो भारतीय टीम चाहती थी. जब आप पिच को 4 दिन पानी नहीं देंगे तो यही होगा. इसके लिए क्यूरेटर को दोष नहीं दिया जा सकता.”

पूर्व खिलाड़ियों की तीखी प्रतिक्रिया

मैच के दौरान पिच जिस तेजी से टूटती चली गई, उसने पूर्व खिलाड़ियों को भी चौंका दिया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैच से एक रात पहले पिच को पानी न देने के कारण यह इतनी जल्दी टूट गई. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने हालांकि फोकस खिलाड़ियों पर रखने की बात कही. उनके अनुसार, टेस्ट क्रिकेट का मूल सिद्धांत ही कठिन परिस्थितियों में ढलना है.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ऐशवेल प्रिंस ने स्वीकार किया कि पिच के कारण बल्लेबाज अपनी शॉट सिलेक्शन को लेकर लगातार असमंजस में थे. उन्होंने कहा, “जब गेंद कभी ऊपर उठे और कभी जमीन से फिसल जाए, तो आप किसी भी शॉट को लेकर कमिट नहीं कर सकते.”

हरभजन सिंह ने की पिच की कड़ी आलोचना

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पिच की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि ऐसे विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरा साबित होंगे. उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसी पिचें तैयार करते रहे तो टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने के लिए किसी विरोधी की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम खुद इसे मार देंगे.”

ICC की सख्ती की आशंका

मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा ईडन गार्डन्स की पिच को ‘Poor’ रेटिंग देने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही स्टेडियम को डिमेरिट प्वाइंट्स भी मिल सकते हैं, जो भविष्य में बड़े मैचों की मेजबानी पर असर डाल सकते हैं.

इस विवाद ने न सिर्फ पिच की तैयारी बल्कि टेस्ट क्रिकेट की साख और उसके भविष्य को लेकर भी बहस को तेज कर दिया है. यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या घरेलू लाभ की कोशिश में क्रिकेट की बुनियाद को ही नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख