IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, साउथ अफ्रीका ने खत्म किया 15 साल का सूखा
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टाम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 15 साल का सूखा खत्म किया है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा, जहां मेहमान टीम ने भारत को 30 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. स्पिन-अनुकूल पिच पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाकर 123 रनों की लीड को सफलतापूर्वक बचाया और 2010 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर अपनी टीम को टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 93 रनों पर सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 31 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का लगातार पवेलियन लौटना भारत के लिए नुकसानदेह साबित हुआ. टर्निंग ट्रैक पर भारतीय टीम अपने घरेलू दबदबे को कायम नहीं रख सकी, जिससे चेन्नई 2021 और मुंबई 2024 जैसी यादें ताज़ा हो गईं, जब साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपाया था.
टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने दूसरे सबसे कम टारगेट का किया बचाव
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए महज 124 रनों का लक्ष्य था, जो दूसरी पारी की शुरुआत से पहले लग रहा था कि भारतीय टीम इसको टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया महज 93 रनों पर सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने दूसरे सबसे कम टारगेट का बचाव किया है. इससे पहले साल 1997 में अफ्रीकी टीम ने सिडनी टेस्ट में 117 रनों के टारगेट का बचाव किया था.
प्लेयर ऑफ द मैच बने साइमन हार्मर
इस मैच में स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिली, जिसपर साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने काफी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मैच की पहली पारी में हार्मर ने 4 तो वहीं दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए, कुल मिलाकर इस मैच में साइमन हार्मर ने 8 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्मर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.





