IND vs SA: बौना भी तो है ये... टेम्बा बावुमा पर Jasprit Bumrah का स्टंप माइक कमेंट वायरल, सोशल मीडिया में मचा हल्ला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के साथ उनका स्टंप माइक कमेंट वायरल हो गया. बुमराह ने दोनों ओपनरों को आउट किया और बावुमा के LBW पर DRS चर्चा के दौरान उनका 'बौना भी है" वाला कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. बावुमा वापसी मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. पहले ही सत्र में भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली.
Jasprit Bumrah Temba Bavuma Stump Mic comment viral video: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही घंटे जसप्रीत बुमराह सुर्खियों में आ गए. शानदार गेंदबाज़ी के साथ-साथ उनका एक स्टंप माइक कमेंट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनर, रियान रिकेलटन और एडन मारक्रम, को पवेलियन भेजकर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई.
पहले रिकेलटन को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया और फिर 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने मारक्रम का कैच पकड़ा. ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने टेम्बा बावुमा के खिलाफ जोरदार LBW अपील की, जिसे ऑन-फील्ड अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद DRS पर चर्चा के दौरान बुमराह का एक कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. वायरल वीडियो में बुमराह कहते सुनाई दे रहे हैं- "Bauna bhi hai b*******." फैंस इस क्लिप को लगातार शेयर कर रहे हैं और इस पर मीम्स भी बन रहे हैं.
बावुमा की वापसी, लेकिन बल्ले से फ्लॉप
दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जिताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण पाकिस्तान सीरीज मिस करने के बाद भारत के खिलाफ टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, कोलकाता टेस्ट की पहली ही पारी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. बावुमा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन सिर्फ 11 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए. 16वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लेग स्लिप में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा. उनके आउट होने तक दक्षिण अफ्रीका 71/3 पर संघर्ष कर रहा था. बाद में पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई.
बुमराह ने चटकाए 5 विकेट
बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे. जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बाकर नाबाद रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (C), ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: एडन मारक्रम, रियान रिकेलटन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (C), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरैनी (WK), साइमन हार्मर, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
कुल मिलाकर, बुमराह की घातक गेंदबाज़ी, बावुमा का फ्लॉप शो और वायरल स्टंप माइक कमेंट- इन सबने पहले ही दिन मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.





