IPL 2026: CSK में पहुंचकर क्यों इमोशनल हुए संजू सैमसन? सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन की अब चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री हो चुकी है. आईपीएल 2026 में संजू सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर संजू की एक इमोशनल पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
Sanju Samson Emotional Post Viral: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन की चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एंट्री हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्रेड डील के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिसके चलते सीएसके के रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए हैं.
संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन इस बार ये विकेटकीपर बल्लेबाज पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देगा. वहीं सीएसके में एंट्री और राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के बाद संजू सैमसन थोड़े भावुक भी दिखे, इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की जो काफी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल संजू का पोस्ट
संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी भी कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए भी इस टीम को छोड़ना उतना आसान नहीं था. वहीं राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के बाद संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि "हम यहां बस कुछ ही समय के लिए हैं, इस फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेट का बहुत आनंद लिया और सबकुछ दिया. फ्रैंचाइजी में कुछ खास दोस्त बनाए और लोगों को अपने परिवार की तरह माना. समय आएगा मैं आगे बढ़ जाऊंगा, लेकिन हर चीज के लिए मैं इस फ्रैंचाइजी का हमेशा आभारी रहूंगा."
जानें संजू को कितना मिलेगा पैसा
संजू सैमसन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया था, लेकिन पिछले सीजन संजू सभी मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी संजू सैमसन को खेलने के लिए 18 करोड़ रुपये मिलते रहेंगे.
ऐसा रहा है संजू सैमसन का आईपीएल करियर
संजू सैमसन ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 177 मैच खेले हैं. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4704 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल में अभी तक संजू 219 छक्के और 379 चौके लगाए हैं.





