IPL 2026 से पहले संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा की बदल गई टीम, जानें दोनों खिलाड़ियों पर कितना बरसा पैसा
आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीमें बदल गई हैं. जहां संजू सैमसन की आधारिक तौर पर 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री हो चुकी है तो वहीं रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं. सीएसके और राजस्थान रॉयल्स में एक ट्रेड डील हुई जिसके जरिए इन दोनों खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है.
IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ट्रेड डील के जरिए जहां विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की चेन्नई सुपर किंग्स में एट्री हुई है तो वहीं धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में चले गए हैं. लंबे समय से इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि संजू सैमसन की सीएसके में एंट्री हो सकती है और अब ये हो भी चुका है.
सीएसके ने संजू को टीम में शामिल करने के लिए भारी रकम दी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी पैसा खर्च किया है. आखिर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने इन दोनों खिलाड़ियों पर कितना पैसा खर्च किया है, उसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं.
संजू सैमसन को मिलेगा इतना पैसा?
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमनस अब आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं. सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड डील के जरिए संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले भी संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स में 18 करोड़ रुपये मिलते थे. सीएसके में भी उनको अब 18 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स ने संजू को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि पिछला सीजन संजू के लिए कुछ खास नहीं रहा था और न ही ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सभी मैच खेल पाया था. आईपीएल 2025 में कई मैचों में संजू की जगह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को करते हुए देखा गया था. वहीं अब ये खिलाड़ी पीली जर्सी में खेलता हुआ दिखाई देने वाला है.
रवींद्र जडेजा को हुआ घाटा
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ ही की थी, वहीं अब लंबे समय के बाद जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है, लेकिन जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में आना इस बार थोड़ा भारी पड़ गया है. संजू सैमनस के बदले के राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके के 2 खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है. रवींद्र जडेजा को अब राजस्थान की तरफ से खेलने के लिए 14 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जबकि सीएसके के लिए खेलने के लिए पिछले सीजन तक जडेजा को 18 करोड़ रुपये मिला करते थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. दूसरी तरफ सैम करन को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने के लिए भी 2.4 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, इससे पहले सीएसके की तरफ से भी सैम करन को इतना ही पैसा मिलता था.
सीएसके के लिए 12 सीजन खेल चुके हैं रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी के बाद सबसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन अब सीएसके से जडेजा का साथ छूट गया है. जडेजा ने आईपीएल में पूरे 12 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है. रवींद्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल में 254 मैच खेले हैं. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 3260 रन बनाए हैं, इस दौरान उनकी बेस्ट पारी 77 रनों की रही. वहीं 5 अर्धशतक भी जडेजा ने आईपीएल करियर में लगाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 170 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट लेना रहा.





