IPL Auction: Sanju Samson फिर Delhi Capitals में? RR-DC मेगा ट्रेड Final Stage पर, Rahul-Jadeja भी बदल सकते हैं टीम
IPL 2025 से पहले Sanju Samson और Tristan Stubbs का पहला बड़ा ट्रेड तय माना जा रहा है, जिसमें Samson के Delhi Capitals में लौटने की संभावना मजबूत है. DC, Samson को लेने के लिए उत्सुक है, लेकिन अपने किसी बड़े खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं. वहीं RR, Stubbs के साथ एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी चाह रहा था, जिसे DC ने ठुकरा दिया. इसी बीच KKR, KL Rahul को लाने के लिए कोशिश तेज कर सकता है, लेकिन उनके पास फिलहाल कोई आकर्षक ट्रेड एसेट नहीं दिख रहा.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले इस सीजन की पहली बड़ी ट्रेडिंग डील लगभग तय मानी जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच संजू सैमसन और ट्रिस्टन स्टब्स के स्वैप पर बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने रॉयल्स छोड़ने का फैसला कर लिया है और इसी वजह से दोनों फ्रेंचाइज़ी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत में हैं.
दिल्ली कैपिटल्स संजू को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है, लेकिन वह अपने किसी भी कोर प्लेयर को ट्रेड करने के लिए तैयार नहीं थे. बातचीत के दौरान KL राहुल का नाम भी सामने आया, लेकिन DC ने उन्हें छोड़ने से साफ इनकार कर दिया.
फिर से दिल्ली की जर्सी में नजर आएंगे सैमसन
रॉयल्स स्टब्स को लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके साथ एक अनकैप्ड खिलाड़ी की भी मांग की थी, जिसे फिलहाल DC ने स्वीकार नहीं किया. ऐसे में संभावना है कि संजू सैमसन अगले IPL सीजन में फिर से दिल्ली की जर्सी में नजर आएंगे.
CSK–Jadeja ऑप्शन भी था मेज पर
इसी ट्रेड विंडो के दौरान RR ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रवींद्र जडेजा के लिए भी संपर्क किया था और इसके बदले संजू सैमसन देने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि प्रारंभिक चर्चा के बाद यह डील आगे नहीं बढ़ सकी.
KKR की नज़र KL Rahul पर, लेकिन ट्रेड मुश्किल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी KL राहुल को अपनी टीम में लाने के लिए गंभीरता से कोशिश कर रही है. नई कोचिंग टीम में अभिषेक नायर और राहुल की नज़दीकी को देखते हुए KKR प्रबंधन भी इस डील में दिलचस्पी रखता है. KKR एक ऐसे नेता और टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश में है जो टीम को लीड कर सके, लेकिन सबसे बड़ी समस्या है - ट्रेड में किस खिलाड़ी को भेजा जाए?
राहुल के लिए कोशिश कर सकती है KKR
KKR के पास ऐसे प्लेयर सीमित हैं जिन्हें DC अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. आंद्रे रसेल का नाम चर्चा में है, लेकिन DC अधिक युवा और लॉन्ग-टर्म प्लेयर चाहती है. रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को ट्रेड करना KKR के लिए लगभग असंभव है. वहीं वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म उनकी वैल्यू को कम कर चुकी है और संभव है कि वो फिर से ऑक्शन पूल में लौटें. सूत्रों का कहना है कि यदि Samson–Stubbs डील फाइनल हो जाती है, तब KKR KL राहुल के लिए और आक्रामक प्रयास कर सकती है.





