Begin typing your search...

किस आधार पर बनाया उप-कप्तान... गिल पर बुरी तरह भड़के श्रीकांत, कहा- जायसवाल को मौका दो, वे गेंदबाजों को तहस-नहस कर देंगे

पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इसे टीम बैलेंस और चयन प्रक्रिया के लिए गलत बताया. गिल के औसत प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में पक्की जगह मिलने पर श्रीकांत ने कहा कि इससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के मौके कम हो रहे हैं. श्रीकांत ने सवाल उठाया कि जब फॉर्म और परफॉर्मेंस प्राथमिकता होनी चाहिए, तो गिल को किस आधार पर उप-कप्तान बनाया गया.

किस आधार पर बनाया उप-कप्तान... गिल पर बुरी तरह भड़के श्रीकांत,  कहा- जायसवाल को मौका दो, वे गेंदबाजों को तहस-नहस कर देंगे
X
( Image Source:  ANI )

Krishnamachari Srikkanth on Shubman Gill: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर शुभमन गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाने के फैसले को लेकर कड़ा हमला बोला है. उनके मुताबिक यह फैसला टीम बैलेंस और चयन स्पष्टता को नुकसान पहुंचा रहा है. गिल करीब एक साल बाद एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में लौटे, लेकिन वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है.

नौ पारियों में गिल के खाते में केवल 169 रन हैं, औसत 24.14. इसके बावजूद उप-कप्तानी ने उनके लिए टीम में जगह लगभग पक्की कर दी है, जिससे अगले साल टी20 विश्व कप की तैयारी में अन्य खिलाड़ियों के मौके सीमित हो रहे हैं.

श्रीकांत का तीखा सवाल- किस आधार पर बनाया उप-कप्तान?

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा, “अगले तीन मैचों में भी गिल नहीं हटने वाले. वो उप-कप्तान हैं, मतलब अब तय है कि वो टी20 विश्व कप भी खेलेंगे और भविष्य में कप्तान भी बनेंगे. अगर ऐसा नहीं है तो फिर किस आधार पर उन्हें उप-कप्तान बनाया गया?”

श्रीकांत ने कहा कि गिल के टीम में निश्चित चयन के कारण यशस्वी जायसवाल जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पा रहा है. वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसी प्रतिभाओं को भी तय बैटिंग पोजिशन नहीं मिल रही.

“टीम का बैलेंस बिगड़ गया”

श्रीकांत ने कहा, “जायसवाल बाहर बैठे हैं, टीम मैनेजमेंट यह तय नहीं कर पा रहा कि करना क्या है. संजू और तिलक की भी पोजिशन तय नहीं है. अर्शदीप सिंह तक बाहर हो रहे हैं. सिर्फ एक अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप भारत में है, इसलिए इससे कुछ नुकसान नहीं दिखेगा.”

“जायसवाल को मौका दो, वे गेंदबाजों को तहस-नहस कर देंगे”

पूर्व कप्तान और चयनकर्ता ने जोर देते हुए कहा कि जायसवाल को लगातार मौके मिलने चाहिए. उन्होंने कहा, “यशस्वी जायसवाल शानदार खिलाड़ी हैं. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्हें मौका दो, वे ऊपर बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को तहस-नहस कर देंगे.”

श्रीकांत का कहना है कि गिल की उप-कप्तानी के फैसले ने टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और चयन की स्पष्टता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसका असर टीम के कई उभरते खिलाड़ियों पर पड़ रहा है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख