Tilak Varma का फ्लॉप शो! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले तिलक इस बार अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में चौथा डक है, जिसने उनके फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। भारत मैच की शुरुआत में ही लगातार विकेट खोकर दबाव में आ गया.
 
  India vs Australia Second T20I: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में मैच जिताऊ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में फैन्स को काफी निराश किया. वे महज 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वे टी-20 इंटरनेशनल में चौथी बार 0 पर आउट हुए हैं.
मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन बनाए.. शुरुआत में टीम दिक्कत में दिखी. आठ ओवर के अंदर ही उन्होंने पांच महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलने वाले तिलक इस मौके पर अपने फॉर्म को दोहरा नहीं पाए.
तिलक उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जो चार या और उससे अधिक बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. उदाहरण के लिए, रोहित शर्मा ने 12 बार ऐसा किया है, जबकि विराट कोहली ने 7 बार...
गिल- सूर्या भी रहे फ्लॉप
तिलक ही नहीं, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे. गिल ने 5, सैमसन ने 2, अक्षर पटेल ने 7, हर्षित राणा ने 35 और शिवम दुबे ने 4 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 
अभिषेक शर्मा ने महज 23 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
अभिषेक शर्मा टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने महज 23 गेंदों में फिफ्टी जड़ते हुए 68 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. उन्होंने सातवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी जड़ी है.







