'संजू सैमसन भगवान के बेटे, मुझे नहीं पता कि मैंने क्या...', KCA के 3 साल के बैन पर श्रीसंत ने तोड़ी चुप्पी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने केरल क्रिकेट संघ (KCA) द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर चुप्पी तोड़ते हुए संजू सैमसन का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने संजू को 'गॉड्स ओन सन' यानी भगवान का बेटा बताया और KCA पर केरल के खिलाड़ियों की अनदेखी का आरोप लगाया. इस पर KCA का कहना है कि बैन संजू के समर्थन के लिए नहीं, बल्कि झूठे बयान देने के कारण लगाया गया.

Sreesanth on Sanju Samson: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने केरल क्रिकेट संघ (KCA) द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यह प्रतिबंध उन्हें एक टीवी चर्चा के दौरान KCA पर कथित रूप से झूठे और अपमानजनक बयान देने के कारण लगाया गया था. विवाद की जड़ संजू सैमसन को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने को लेकर है.
श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “आपको पता चल गया होगा कि केरल क्रिकेट संघ ने मुझे तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, कम से कम यही खबरें हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं संजू सैमसन का समर्थन करता रहूंगा. वह ' भगवान के बेटे' हैं. उन्हें हर किसी का समर्थन मिलना चाहिए.”
KCA ने कहा- संघ की छवि को नुकसान पहुंचा रहे श्रीसंत
KCA ने स्पष्ट किया है कि श्रीसंत को यह प्रतिबंध संजू सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं, बल्कि संघ के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए दिया गया है, जो उनके अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है. KCA का कहना है कि उन्होंने श्रीसंत को उनके स्पॉट-फिक्सिंग मामले के बाद भी समर्थन दिया था, लेकिन अब वह संघ की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
'मलयाली खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रहे हैं'
श्रीसंत ने KCA पर आरोप लगाया कि वे स्थानीय मलयाली खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रहे हैं और अन्य राज्यों से खिलाड़ियों को लाकर उन्हें मौका दे रहे हैं, जो स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अनुचित है. उन्होंने कहा, “हमारे पास संजू के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं है. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए.”
KCA ने श्रीसंत के आरोपों को किया खारिज
KCA ने श्रीसंत के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंडर-19 टीमों में जगह दिलाई है. श्रीसंत को केरल क्रिकेट के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया. श्रीसंत ने संजू का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें आराम की जरूरत थी और वह पहले ही अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं. उन्होंने KCA पर आरोप लगाया कि वे संजू जैसे खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन नहीं दे रहे हैं.
KCA ने श्रीसंत को जारी किया कारण बताओ नोटिस
KCA ने श्रीसंत को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. श्रीसंत ने कहा है कि वह अपने वकीलों के माध्यम से इस नोटिस का जवाब देंगे.