Begin typing your search...

भारत ने दिखाया सख्त रवैया, बाबर-रिजवान समेत पाक क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स किए ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. जब भारतीय यूज़र्स उनके प्रोफाइल खोलते हैं, तो उन्हें यह संदेश मिलता है- यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है- कानूनी अनुरोध के कारण प्रतिबंधित.

भारत ने दिखाया सख्त रवैया, बाबर-रिजवान समेत पाक क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स किए ब्लॉक
X

Babar Azam Shaheen Afridi Mohammad Rizwan Instagram Account blocked in India: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेटरों बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. यूज़र्स को इन प्रोफाइल्स पर जाने पर यह संदेश दिखाई देता है: यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. यह सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए कानूनी अनुरोध के अनुपालन के कारण है."

इससे पहले, पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित किया गया था. यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद भारत में बढ़ते आक्रोश और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र की गई है.

बता दें कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. तीनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं. बाबर पेशावर जाल्मी, रिजवान मुल्तान सुल्तान्स और अफरीदी लाहौर कलंदर्स के कप्तान हैं.

शाहिद अफरीदी ने दिया था विवादित बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शाहीन शाह अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी आरोप लगाया कि भारत अपने ही नागरिकों की हत्या करता है और फिर इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहलगाम हमले के दौरान एक घंटे तक आतंकवादी लोगों को मारते रहे, लेकिन भारतीय सेना का कोई जवान मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद, उन्होंने पाकिस्तान को शांति का समर्थक बताया और कहा कि पाकिस्तान कभी भी ऐसे हमलों का समर्थन नहीं करता.

अफरीदी के बयान पर शिखर धवन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अफरीदी के इन बयानों पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "शब्दों की उल्टी बंद करो, अफरीदी. भारतीय सेना पर हमें गर्व है." इसके जवाब में अफरीदी ने तंज कसते हुए कहा, "आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं," जिसे कई लोगों ने 1971 युद्ध के बाद भारतीय सैनिकों को चाय पिलाने के संदर्भ में देखा.

दानिश कनेरिया ने इस्लाम अपनाने का दबाव डालने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी अफरीदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अफरीदी के विचार 'चरमपंथी' हैं और भारतीय मीडिया को उन्हें मंच नहीं देना चाहिए. कनेरिया ने यह भी आरोप लगाया कि अफरीदी ने उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला और उनके साथ भोजन साझा करने से इनकार कर दिया.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूजआतंकी हमला
अगला लेख