Begin typing your search...

पहलगाम आतंकी हमले के साइड इफेक्ट्स! भारत का बांग्लादेश दौरा हो सकता है रद्द, एशिया कप पर भी मंडराए संकट के बादल

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सीमा-पार तनावों ने 2025 के क्रिकेट टूर्नामेंट्स को अनिश्चित बना दिया है. अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश सीरीज़ पर खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के एक रिटायर्ड आर्मी अफसर के बयान के बाद भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है, जिससे एशिया कप में दोनों टीमों का आमना-सामना मुश्किल लगता है.

पहलगाम आतंकी हमले के साइड इफेक्ट्स! भारत का बांग्लादेश दौरा हो सकता है रद्द, एशिया कप पर भी मंडराए संकट के बादल
X
( Image Source:  ANI )

India Bangladesh Tour 2025, Asia Cup 2025 Uncertainty: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनावों का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता दिख रहा है. इन देशों के बीच चल रही कूटनीतिक खींचतान ने उपमहाद्वीप के क्रिकेट कैलेंडर को अनिश्चितता में डाल दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं. हालांकि, हाल ही में एक सेवानिवृत्त बांग्लादेशी सेना अधिकारी द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के कारण इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने संकेत दिया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह दौरा रद्द हो सकता है.

बांग्लादेश के मेजर जनरल (रिटायर्ड) एएलएम फजलुर रहमान ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस संबंध में चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था पर चर्चा शुरू करना जरूरी है.

एशिया कप 2025 पर भी संकट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है. दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए एशिया कप 2025 का आयोजन भी अनिश्चितता के घेरे में है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का आयोजन मुश्किल होता दिख रहा है.

2008 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंटों या एशिया कप में आमने-सामने आती हैं. हाल ही में, भारत ने पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैचों को तटस्थ स्थानों पर आयोजित करने का निर्णय लिया है.

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि क्षेत्रीय राजनीति और सुरक्षा चिंताएं उपमहाद्वीप के क्रिकेट कार्यक्रमों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं. यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों में कई प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज स्थगित या रद्द हो सकती है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख