IPL 2025: 10 मैच, 7 हार... क्या अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है SRH?
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति चिंताजनक हो गई है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन की हार के बाद SRH ने 10 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है, जिससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है. SRH के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' की स्थिति में है.

IPL 2025 SRH Playoff Chances : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार अंदाज में किया था, जिसे देखकर लगा था कि यह टीम इस बार भी 2024 की तरह तूफानी बैटिंग करते हुए नजर आएगी... लेकिन अगले मैच में ही यह उम्मीद टूट गई... 23 मार्च को खेले गए पहले मैच से लेकर 2 मई को खेले गए 10वें मैच तक आते-आते SRH की स्थिति बिल्कुल डंवाडोल हो गई है.
SRH की टीम ने अब 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 3 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इस समय 6 अंक और -1.192 के साथ प्वाइंट टेबल में नौवें नंबर पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है...
क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स हैदराबाद?
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा है. उसे न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा, ताकि नेट रन रेट अन्य टीमों की तुलना में बेहतर हो. हालांकि, अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी उसकी किस्मत निर्भर करेगी.
SRH के कितने मैच अभी बाकी हैं?
SRH के अभी 4 मैच बाकी हैं. यदि वह सभी मैच जीतती है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे. हालांकि, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही 14 अंक प्राप्त कर चुके हैं, जबकि पंजाब किंग्स के 10 मैचों में 13 अंक हैं. इसलिए, SRH को न केवल अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के परिणाम भी उनके पक्ष में होने चाहिए. उनका नेट रन रेट भी बेहतर होना चाहिए.
SRH के आगामी मुकाबले
- 5 मई: दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद)
- 10 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद)
- 13 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु)
- 18 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स (लखनऊ)
IPL 2025 में SRH का अब तक कैसा रहा प्रदर्शन?
- 23 मई- राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया
- 27 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से हराया
- 30 मई- दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हराया
- 3 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रन से हराया
- 6 अप्रैल- गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया
- 12 अप्रैल- पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
- 17 अप्रैल- मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हराया
- 23 अप्रैल- मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हराया
- 25 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
- 2 मई - गुजरात टाइटंस ने 38 रन से हराया