Begin typing your search...

IPL 2025: अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी पर फिरा पानी, GT ने SRH को 38 रन से हराया; कृष्णा-सिराज के 2-2 विकेट

IPL 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

IPL 2025: अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी पर फिरा पानी, GT ने SRH को 38 रन से हराया; कृष्णा-सिराज के 2-2 विकेट
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 GT vs SRH LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम के काम नहीं आया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 41 गेंद पर 74 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. वहीं, ट्रेविड हेड ने 20, ईशान किशन ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 23 और अनिकेत वर्मा ने 3 रन बनाए, जबकि कामिंडु मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल सके. नीतीश रेड्डी 21 और पैट कमिंस 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

कृष्णा और सिराज ने चटकाए 2-2 विकेट

गुजरात की ओऱ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जे को 1-1 विकेट मिला.

गिल-बटलर की फिफ्टी

इससे पहले, गुजरात की ओर से गिल ने 38 गेंद पर 76 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाए. वहीं, बटलर ने 37 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 64 रन बनाए.

साई सुदर्शन ने 23 गेंद पर बनाए 48 रन

साई सुदर्शन ने 23 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 21 और राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए. शाहरुख खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि राशिद खान अपना खाता भी नहीं खोल सके.

जयदेव उनादकट ने चटकाए 3 विकेट

जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने 1-1 विकेट चटकाए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

टी20 में 2000 रन बनाने के लिए सबसे कम पारी खेलने वाले खिलाड़ी

साई सुदर्शन ने 54 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा पार किया है. वे शॉन मार्श के बाद सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मार्श ने 53 पारियों में 2 हजार रन बनाए हैं. वहीं, इस उपलब्धि को पाने के लिए ब्रैड हॉज, मार्कस ट्रेस्कोथिक और मुहम्मद वसीम को 58, जबकि सचिन तेंदुलकर और डार्सी शॉर्ट को 59 पारियां लगी थीं.

जीटी के लिए सबसे ज़्यादा पावरप्ले टोटल

  • 82/0 बनाम SRH, 2025*
  • 78/0 बनाम LSG, 2023
  • 67/1 बनाम DC, 2024
  • 67/1 बनाम DC, 2025

IPL में सबसे कम गेंदों पर 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 2653 - क्रिस गेल
  • 2658 - एबी डिविलियर्स
  • 2677 - जोस बटलर*
  • 2714 - सूर्यकुमार यादव
  • 2809 - डेविड वार्नर
आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख