Begin typing your search...

Rohit Sharma ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी; क्या तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी 53 रनों की पारी के दौरान इतिहास रच दिया. अब वे मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही, अब वे एक ही टीम के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले, यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने किया है.

Rohit Sharma ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी; क्या तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड?
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 2 May 2025 12:46 AM

Rohit Sharma 6000 runs for Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत का सिक्सर लगाया है. इसके साथ ही, वह राजस्थान को 2012 के बाद जयपुर में पहली बार हराने में कामयाब रही. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई के लिए बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

दरअसल, रोहित शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ 36 गेंद पर 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है. अपनी इस पारी के दौरान वे मुंबई के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. अब उनके नाम 231 मैचों में 6024 रन दर्ज हो गए हैं.

पहले नंबर पर हैं विराट कोहली

एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 8871 रन बनाए. तीसरे नंबर पर सुरेश रैना और चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं.

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले किरोन पोलार्ड दूसरे, सूर्य कुमार यादव तीसरे, अंबाती रायुडू चौथे और सचिन तेंदुलकर पांचवें नंबर पर हैं. पोलार्ड ने 3915, सूर्या ने 3468, रायुडू ने 2635 और तेंदुलकर ने 2599 रन बनाए.

रोहित ने डेक्कन चार्जर्स के लिए बनाए 1170 रन

रोहित मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स के साथ खेलते थे. इस दौरान उन्होंने 45 मैचों में 1170 रन बनाए. वे 2011 में मुंबई में शामिल हुए. अपनी कप्तानी में उन्होंने मुंबई को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है.

मुंबई के खिलाफ 117 रन पर सिमटी राजस्थान

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. रयान रिकेल्टन ने 61 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजों में कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला.इस जीत के साथ मुंबई की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख