Begin typing your search...

IPL 2025: राजस्थान को 100 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई, कर्ण शर्मा-ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3-3 विकेट

IPL 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस ने 100 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर करते हुए जीत का सिक्सर लगाया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया.

IPL 2025: राजस्थान को 100 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई, कर्ण शर्मा-ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3-3 विकेट
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 RR Vs MI Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर करते हुए जीत का 'सिक्सर' लगाया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया.

राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 गेंदें खेलते हुए 2 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान रियान पराग ने 16, यशस्वी जायसवाल ने 13, नीतीश राणा ने 9, ध्रुव जुरेल ने 11, शुभम दुबे 15, महेश तीक्षणा और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 रन बनाए. वहीं, पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए. शिमरन हेटमायर भी 0 पर आउट हुए. आकाश मधवाल 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

कर्ण शर्मा ने 23 रन देकर चटकाए 3-3 विकेट

कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.

रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने लगाया शानदार अर्धशतक

इससे पहले, मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी पारी खेली. रिकेल्टन ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. वहीं, रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 9 चौके लगाते हुए 53 रन बनाए. रिकेल्टन को महीश तीक्षणा, जबकि रोहित को रियान पराग ने आउट किया.

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर बनाए 48 रन

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर 48 रन बनाए. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं, हार्दिक ने 1 छक्का और 6 चौके लगाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर नाबाद 94 रन की साझेदारी हुई.

आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा 25 या उससे ज्यादा का स्कोर

  • 11 - सूर्यकुमार यादव (2025)
  • 10 - रॉबिन उथप्पा (2014)
  • 9 - स्टीवन स्मिथ (2016-17)
  • 9 - विराट कोहली (2024-25)
  • 9 - साई सुदर्शन (2023-24)

रोहित और रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए हुई 116 रनों की पार्टनरशिप

रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप हुई. यह राजस्थान के खिलाफ मुंबई की ओर से पपहले विकेट के लिए तीसरी बार शतकीय साझेदारी हुई.

MI बनाम RR के लिए 100 से ज़्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी

  • 163* - सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ, 2012
  • 120 - माइकल हसी और लेंडल सिमंस, 2014
  • 116 - रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा, 2025

टी20 में किसी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन

  1. 8871 - विराट कोहली (RCB)
  2. 6008* - रोहित शर्मा (MI)
  3. 5934 - जेम्स विंस (हैम्पशायर)
  4. 5528 - सुरेश रैना (CSK)
  5. 5269 - एमएस धोनी (CSK)
आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख