Begin typing your search...

11 मैचों में 57 विकेट... कौन हैं रघु शर्मा, जिन्हें चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह मुंबई इंडियंस ने टीम में किया शामिल?

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने चोटिल गेंदबाज़ विग्नेश पुथुर की जगह लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है. पुथुर को पिंडलियों में बोन स्ट्रेस रिएक्शन की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रघु शर्मा पंजाब के जालंधर से हैं और उन्होंने पंजाब व पुडुचेरी की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला है. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

11 मैचों में 57 विकेट... कौन हैं रघु शर्मा, जिन्हें चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह मुंबई इंडियंस ने टीम में किया शामिल?
X

Raghu Sharma IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है. पुथुर को दोनों पिंडलियों में बोन स्ट्रेस रिएक्शन की चोट लगी है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

रघु शर्मा को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) से उनके बेस प्राइस ₹30 लाख में साइन किया गया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

कौन हैं रघु शर्मा?

32 साल के रघु शर्मा पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. उन्होंने पंजाब और पुडुचेरी की घरेलू टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. उनका फर्स्ट-क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड प्रभावशाली है. उन्होंने 11 मैचों में 57 विकेट लिए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/56 रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में 3 मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं.

रघु शर्मा का यह आईपीएल में पहला अनुभव होगा. वे मुंबई इंडियंस के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर टीम में शामिल हो रहे हैं. उनकी घरेलू क्रिकेट में सफलता को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

बता दें कि आज मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. 2012 के बाद जयपुर में राजस्थान को मुंबई एक भी बार नहीं हरा सकी है. मुंबई लगातार पांच मैच जीतकर जयपुर पहुंची हैं. वह फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, राजस्थान 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ आठवें नंबर पर है. उसके केवल 6 अंक है.

संदीप शर्मा पर होंगी निगाहें

संदीप शर्मा ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को क्रमशः 5 और 4 बार आउट किया है. उनसे पावरप्ले में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख