Begin typing your search...

Yuzvendra Chahal ने हैट्रिक लेकर Sunil Narine का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

IPL 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. यह उनकी दूसरी, जबकि पंजाब के लिए पहली हैट्रिक थी. उन्होंने मैच में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसमें धोनी का विकेट भी शामिल हैं. चहल ने इस प्रदर्शन के जरिए सुनील नारायण का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

Yuzvendra Chahal ने हैट्रिक लेकर Sunil Narine का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज
X

Yuzvendra Chahal Created History in IPL: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में कुल 4 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. इसके साथ ही, चहल ने सुनील नारायण (Sunil Narine) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की.

चहल ने मैच में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर में एम एस धोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट किया. इसके साथ ही, चहल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

सीएसके के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने चहल

युजवेंद्र चहल सीएसके के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, चेपॉक में हैट्रिक लेने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले, लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में चेपॉक में हैट्रिक ली थी.

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 4 प्लस विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • 9 - युजवेंद्र चहल
  • 8 - सुनील नरेन
  • 7 - लसिथ मलिंगा
  • 6 - कगिसो रबाडा

आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अमित मिश्रा (SRH) बनाम PWI, पुणे, 2013
  • युजवेंद्र चहल (RR) बनाम KKR, ब्रेबोर्न, 2022
  • आंद्रे रसेल (KKR) बनाम GT, नवी मुंबई, 2022
  • युजवेंद्र चहल (PBKS) बनाम CSK, चेन्नई, 2025

आईपीएल में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • अमित मिश्रा X 3 (2008, 2011 और 2013)
  • युवराज सिंह X 2 (2009)
  • युजवेंद्र चहल X 2 (2022, 2025)

आईपीएल में चेपॉक में CSK कब-कब ऑलआउट हुई?

  • 112 बनाम MI, 2012
  • 109 बनाम MI, 2019
  • 154 बनाम SRH, 2025
  • 190 बनाम PBKS, 2025*

PBKS के लिए हैट्रिक

  • 2 - युवराज सिंह
  • 1 - अक्षर पटेल
  • 1 - सैम कुरेन
  • 1 - युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख